बीकानेर। 6 जनवरी को जोड़बीड़ में जहां पर मृत गौवंश को डाला जाता है वहां पर एक दिन का सत्याग्रह किया जायेगा। गौसंरक्षण और वार्ड/मौहल्लों की जनससमयसओं को लेकर 17 जनवरी 2018 को होने वाले अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन के लिए जनजागरण अभियान की तहत आज रामपुरा मस्जिद के पास और रामपुरा गलीे नम्बर 14 वाल्मीकि भवन में नुक्कड मीटिंग के साथ घर-घर जाकर जन सम्पर्क कर लोगों की समस्याओं को जाना।
गोपाल गहलोत ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि बीकानेर में बेसहारा गौवंश के कारण आज फिर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के आगे लोग दुर्घटना का शिकार हुए, एक व्यक्ति ट्रोमा सेंटर पहुंच गया और आस-पास के दुकान वालों व ठेले वालों को नुकसान उठाना पडा, इसके साथ दुर्घटना की चपेट मे आने के कारण एक ऊंट की भी मौत हो गई। ऐसी दुर्घटना बीकानेर में रोज हो रही है। परन्तु प्रशासन और निगम प्रषासन कोई भी व्यवस्था आज तक नहीं कर पाया है जिसके कारण बीकानेर की आम जनता परेषान हो रही है।सभा को सम्बोधित करने वालो में आनन्द सिंह सोढ़ा, पार्षद नन्दू जावा, मासूक भाई, मिर्जा हैदर बैग, नवाब अली, शिव नायक, इजहार अली, राजू पंडित, संजय भारती, आदि थे।