बाड़मेर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ओसवाल श्री संघ के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के 2618 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर पांच दिवसीय महोत्सव का आगाज हुआ। महोत्सव समिति के संयोजक प्रकाश वडेरा ने बताया कि परम पूज्य सयम प्रेमी मुनिराज श्री कमलप्रभसागरजी म.सा की पावन निश्रा में स्थानीय महावीर सर्किल स्थित महावीर जिनालय के प्रांगण में महोत्सव का आगाज हुआ।
परम पूज्य मुनिराज ने कहा भगवान महावीर अहिंसा के अवतार थे। उनका पूरा जीवन परोपकार, दयालु, संस्कारों से परिपूर्ण था। हमें भगवान महावीर के जीवन का अनुसरण करना चाहिए। सहसंयोजक मुकेष जैन ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 58 बैबी किट वितरण किए गए। सहसयोजंक श्री बाबुलाल छाजेड़ ने बताया कि लाभार्थी स्व. वकील श्री नेमीचन्दजी वडेरा एवं स्व. श्रीमती सुआदेवी वडेरा की पावन स्मृति में भगवान महावीर स्वामी की चल प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई। जिसमें साधु-साध्वी वृन्दकी निश्रा रही। प्रचारक संयोजक पवन संखलेचा ‘नमन’ ने बताया कि स्थानीय न्याति नोहरे में दोपहर 12 बजे श्री जैन सोषियल ग्रुप के तत्वाधान में जैन प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें रूचिका सिंघवी प्रथम, ऊषा हंसराज द्वितीय, मनीषा छाजेड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही दोपहर में 4 बजे खरतरगच्छ महिला महिला परिषद के तत्वाधान में आराधना भवन में गहुली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सरिता जैन के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम रुचिका लूणिया, द्वितीय नीलम लूणिया तथा तृतीय पूजा संखलेचा रही।
निर्णायक मंजू, भावना, उदय जी रहे। वहीं दोपहर 4 बजे चिंतामणि समर्पित ग्रुप तत्वाधान में जैन न्याति नोहरे में म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । राित्र में गोलेच्छा ग्राउण्ड में स्व. हीरालालजी पारख की पुण्य स्मृति में मोहनलाल, मुकेषकुमार, ललित पारख परिवार द्वारा विराट भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें विनीत गेमावत एण्ड पार्टी द्वारा भजन संगीत के सुर बिखेरे गये। जिसे सुन हजारों तादाद में भक्त जन मंत्र मुग्ध हो गये।
जय महावीर जय महावीर के नारों से पुरा गोलेच्छा ग्राउण्ड गुंज उठा।
प्रचारक संयोजक पवन संखलेचा नमन ने बताया कि कल दिनांक 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे सुमेर गौषाला में जीव दया कार्यक्रम, दोपहर 8.30 बजे राजकीय अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजन होगा। इसी क्रम में दोपहर 3 बजे कमलादेवी-एडवोकेट जेठमल जैन परिवार द्वारा सामूहिक सामायिक कार्यक्रम होगा। शाम को 5 बजे षिवाजी ग्रुप के संयोजन से वाहन रैली का आयोजन होगा।