बीकानेर। स.प. मेडिकल कॉलेज स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज क्लब इंटरनेशनल, इंडियन मेडिकल असोसिएशन, मेडिसन विभाग द्वारा स्वन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कॉलेज के प्रथम बेच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी का “अमृत महोत्सव” अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के अति. प्राचार्य डॉ. लियाकत अली ने कहा कि डॉ. सुलेमानी बीकानेर मेडिसन के भीष्म पितामह है। पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरीवाल, डॉ. मोहम्मद साबिर, डॉ. एच. एस. कस्वां, डॉ. धनपत कस्वां ने सुलेमानी को अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. बी. के गुप्ता ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। डॉ. एस. एन. हर्ष डॉ. आशीष जोशी, डॉ. स्वाति, डॉ. सुनीता, डॉ. सुशील फ्लोदिया, डॉ. रतनलाल रांका, डॉ. टी. डी. अग्रवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय कोचर ने कहा कि डॉ सुलेमानी की सेवाएं बहुआयामी है। डॉ. सुलेमानी कॉलेज के प्रथम बेच के विद्यार्थी, गोल्ड मेडलिस्ट ओर सांस्कृतिक सचिव, प्रोफेसर मेडिसन रहे है । डॉ. सुलेमानी कॉलेज में प्रथम बेच मीट, तीन दशकीय समारोह, चार दशकीय समारोह के आयोजन सचिव रहे है तथा मेडिकल कॉलेज क्लब इंटरनेशनल के चेयरमेन के रूप में कॉलेज के विकास में सक्रिय रहे। कॉलेज की 60 वर्षीय विकास यात्रा से जुड़े डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी राजस्थान मेडिकल टीचर्स असोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रहे।
कार्यक्रम में डॉ. सुलेमानी ने कॉलेज की 60 वर्षीय विकास यात्रा की स्मृतियां साझा करते हुए पूरी दुनिया मे कार्यरत कॉलेज परिवार के चिकित्सकों से कॉलेज का 6 दशकीय उत्सव में शामिल होने या अपने शहर अपने परिवार में मनाने का आव्हान किया है। कार्यक्रम में प्रथम बेच के डॉ कर्नल मोहनलाल व्यास, डॉ. एस. सी. माथुर, डॉ. वी. बी. कालरा, डॉ. रूपम कालरा, डॉ. बाघ सिँह, डॉ. एके. एस. कस्वां, डॉ. धनपत कोचर डॉ. सोहिनी कोचर, डॉ. बी.के. गुप्ता ने डॉ सुलेमानी की चिकित्सा सेवाओ को प्रेरनदायक बताया।