बीकानेर। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन पदयात्रा और मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम बुधवार को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 48 में शुरू हुई। वार्डवासियों ने सड़क व नाली की समस्या रखी वहीं सरकारी सुविधाओं के नाम पर अफसरों की तानाशाही पर रोष प्रकट किया।
पूर्व मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की बयार है और बीकानेर में भी इस बार बदलाव निश्चित है। पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों को झूठ बोलकर फसाया है। पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी पर निशाना लगाते हुए कहा कि राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है। लोगों के बीच आना होगा उनकी समस्याओं का समाधान करना पड़ेगा।
वरिष्ठ नेता वल्लभ कोचर ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है यह आप लोगो की एकजुटता और स्नेह बता रहा है। आप इसी जोश और उमंग के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें फिर देखें कांग्रेस आपके दुख-दर्द का निवारण किस सहजता से करती है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मोहमद समीउल्लाह पूर्व पार्षद बसीर, चंद्र कंवर राजवी, शिव गहलोत अजय सिंह, उस्मान अली, इकबाल, गजेंद्र सिंह, भंवर माली, गुलाम रसूल, रुस्तम अकबर ठेकेदार, हाजी मोलाबख्श ने वार्ड की बात रखते हुए समस्याओ के समाधान की बात कही।
जिला कांग्रेस की तरफ से पूर्व पार्षद आनन्द सिंह सोढा, कर्नल शिशुपाल सिंह, डॉ पीके सरीन, श्याम तंवर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण व्यास, लालचंद गहलोत, शिव स्वामी, फिरोज भाटी, मनोज किराडू, शर्मिला पंचारिया, नंदकिशोर आचार्य, सुमित कोचर, राहुल जादूसंगत, विकास तंवर, गौरीशंकर गहलोत, शुभम पुरोहित तथा प्रवक्ता नितिन वत्सस ने लोगो को कांग्रेस की योजनाओं से अवगत करवाया।