बीकानेर। अपनी स्थापना के 80 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में गंगाशहर स्थित राजकीय सेठ भैंरूदान चौपडा उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक संध्या ने ऐसे रंग बिखेरे कि देखने वाला प्रत्येक दर्शक थिरकने पर मजबूर हो गया। हजारों लोगों ने मोमासर के सैकड़ों लोक कलाकारों के साथ गींदड नृत्य, घूमर नृत्य, कालबेलिया चंग धमाल में बढ चढकर हिस्सा लिया। स्कूल के प्राचार्य मोहर सिंह यादव भी अपनी पत्नी श्रीमती कमलेश यादव के कदमताल करने से पीछे नहीं रहे और लगभग हर प्रस्तुति का सपत्नीक जमकर लुत्फ लिया। व्याख्याता सुनील बोडा पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनकर पूरे कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने में जुटे रहते हुए भी अपने आप को नहीं रोक सके और कलाकारों के साथ सम्मिलित होकर थिरकते रहे। संयोजक करनीदान कच्छावा ने बताया कि मोमासर के 120 से अधिक लोक कलाकारों ने विभिन्न स्वांग रचकर अपने लोक रंगों से सराबोर विभिन्न प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। लगातार 4 घंटों तक चले इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों की हौंसला आफजाई भी हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों द्वारा निरंतर चलती रही।
सहसंयोजक गुलाबचंद के मुताबिक इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, माध्यमिक शिक्षा के बीकानेर मंडल के उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, हेमेन्द्र कुमार उपाध्याय और समाजसेवी प्रदीप कुमार चौपडा अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। खुले मन से समस्त कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा समस्त अतिथियों ने करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसे आयोजन होने बहुत ही आवश्यक है। उन्होने स्कूल के प्राचार्य मोहर सिंह यादव और पूरे विद्यालय के स्टाफ का आभार प्रकट किया और ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रखे जाने के लिए अपेक्षा प्रकट की। कनक चौपडा, गिरिराज खैरीवाल और कमल भारद्वाज, भवानीशंकर, अमित तंवर, रजनीश भारद्वाज, माधव मोडक,जुगल हर्ष, राकेश व्यास इत्यादि सहित स्कूल का पूरा स्टाफ विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटा रहा। प्राचार्य मोहर सिंह यादव ने समस्त कलाकारों, स्कूल के स्टाफ, उपस्थित दर्शकों, मीडिया, पुलिस, प्रशासन, तमाम सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया।
गेम्स फेसिलिटी का शुभारंभ
इस मौके पर स्कूल में गंगाशहर नागरिक परिषद, कोलकाता के सहयोग से गेम्स फेसिलिटी के तहत परिषद् के अध्यक्ष प्रदीप चौपडा ने वॉलीवाल गेम का उद्घाटन फीता काटकर किया। संयोजक करनीदान कच्छावा ने बताया कि इस मौके पर संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विजयशंकर आचार्य, डीडी बीकानेर मंडल ओमप्रकाश सारस्वत और पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला भी उपस्थित थे।
पूर्व शिक्षक एवम विधार्थी हुए सम्मानित
राजकीय सेठ भैंरुदान चौपड़ा उ मा वि की प्रथम एलुमिनि ’’ प्रतिध्वनि’’ रविवार को हंशा गेस्ट हाउस ऑडिटोरियम में पूर्व गुरुवंदन व पुर्व छात्र अभिनंदन सम्मान के साथ सम्पन्न हुई ।
एलुमिनि संयोजक करणीदान कच्छावा ने बताया कि सन 1935 से 1970 तक स्कूल में शिक्षक रहे गुरुजनों हरिशंकर गोयल, गोपाल चंद चतुर्वेदी, महादेव प्रसाद आचायर्, चैतन्यदेव शमार्, पूनमचन्द सेठिया, भंवरलाल ओझा, ओंकार मल सुथार, मेघराज रांका व महेश चन्द्र शर्मा को शॉल, माला व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।
सहसंयोजक गुलाबचन्द ने बताया कि इस मौके पर इस एलुमिनि में संभागी पूर्व छात्रों को भी प्रशस्ति प़़त्र , मोंमेटों व शॉल से सम्मानित किया गया ।
प्राचार्य मोहर सिंह यादव के अनुसार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महोपौर नारायण चौपडा , विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, संयुक्त निदेशक(कार्मिक) माध्यमिक शिक्षा विजयशंकर आचार्य, उपनिदेशक मा.शि. बीकानेर मंडल ओमप्रकाश सारस्वत, मोमासर के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक पटावरी, शिक्षाविद् बंशीधर शर्मा एवं अध्यक्ष प्रदीप चौपडा ने सम्मान समारोह में उपस्थित संभागियों , अन्य दर्शकों को सम्बोधित किया तथा इस नवाचार की भरपूर प्रशंसा की । सभी ने इस कार्यक्रम को अनवरत जारी किए जाने का सुझाव दिया ।
प्राचार्य मोहरसिंह यादव ने सभी अतिथियांे व कार्यक्रम की महत्ता से परिचित कराया । सयांेजक करणीदान कच्छावा ने अपने संबोधन में अगले माह ही 1971 से 1975 तक के पूर्व छात्रों की एलुमिनि आयोजित किए जाने के प्रयास की घोषणा की ।
व्याख्याता सुनील बोडा ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का कुशल मंच संयोजन गिरिराज खैरीवाल ने किया । इस मौके पर इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए गिरिराज खैरीवाल को मोंमेटों व शॉल द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही हंसराज डागा, जेठमल सांखला ,शिल्पा शर्मा का सम्मान भी इस मौके पर विशेष सहयोगार्थ किया गया ।
कार्यक्रम में बीकानेर के प्रथम चार्टड एकाउन्टंेट पूनमचन्द बोथरा, टी सी सोनी ,घनश्याम व्यास, वरिष्ठ पत्रकार लूनकरण छाजेड़ ,बालकिशन जोशी, कन्हेैया लाल सेठिया व पूर्व नगरपालिका चेयरमेन शुभकरण चोरड़िया ने स्कुल से संबंधित विविध संस्मरण सुनाए व स्कूल के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
सभी अतिथियों का भी माला ,शॉल व मोमंेटो द्वारा सम्मान इस मौके पर किया गया । स्कूल के ट्रस्टी प्रदीप चौपड़ा ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए स्कुल हेतु मुक्त हस्त से सहयोग की अपील की और अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के पूर्व शिक्षक मानमल आचार्य के प्रति मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई ।
इससे पूर्व प्रातः सत्र में सभी एलुमिनी ने नाल स्थित फनवर्ल्ड बाटर पार्क खूब मनोंरंजन , मस्ती में धमाल किया । शाला के प्राचार्य मोहर सिंह यादव ने इस इवेंट में विशेष सहयोग हेतु, व्याख्याता करनीदान कच्छावा, कमल भारद्वाज, अमित तंवर, रजनीश भारद्वाज, सुनील बोडा, व.अ.माधव मोडक भवानी शंकर चौहान , गुलाब चन्द, हंसराज डागा , गिरिराज खैरिवाल, शिल्पा शर्मा, जेठमल सांखला व मूलचन्द लूणिया का विशेष आभार ज्ञापित किया ।