बीकानेर। ग्राम स्वराज अभियान के ग्राम शक्ति अभियान के तहत शनिवार को जिला परिषद सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यह अभियान सामाजिक एवं आर्थिक समानता की ओर बढ़ाया गया एक कदम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की जयंती से प्रारम्भ यह अभियान 5 मई तक चलेगा। इसके तहत चयनित गांवों में केन्द्र सरकार के सात कार्यक्रमों से शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि इन गांवों के प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन हों। उज्जवला योजना के तहत घर-घर में गैस कनेक्शन दिए जाएं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत शत-प्रतिशत बैंक खाते खुलें तथा ग्रामीण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमित हों। प्रत्येक घर में उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे विद्युत खपत भी कम हो सके।

उन्होंने मिशन इंद्रघनुष के तहत गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए तथा बैंक अधिकारियों को और अधिक गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि इस योजना के कारण प्रत्येक गांव में बड़ी संख्या में लोगों को पक्की छत मिलना संभव हुआ है। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग लिया गया है, जिससे पात्र परिवार को समयबद्ध तथा त्वरित लाभ मिलना संभव हुआ है। योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिए। मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार, समाज के पिछड़े तबके को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में कार्य कर रही है। कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े अधिकारी भी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें जिससे पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 31 गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत विद्युत कनेक्शन की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत बिल नहीं चुकाने के कारण जिन घरों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं, वे पेनल्टी में छूट की योजना का लाभ उठा पुन: कनेक्शन करवाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधि, गांवों में सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे पात्र लोगों तक लाभ पहुंच सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के डाटा के आधार पर ग्राम सभा से अनुमोदित वरीयता सूची के परिवारों को वरीयता क्रम में लाभांवित किया जा रहा है।

जोधपुर डिस्कॉम के जोनल इंजीनियर प्रेमजीत धोबी ने कहा कि अभियान के तहत चयनित गांवों में अब तक सौभाग्य योजना के तहत 1 हजार से अधिक कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। उजाला योजना के तहत एलइडी बल्ब गांव-गांव पहुंचाए जा रहे हैं। अधिशाषी अभियंता संगीता सोलंकी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की प्रगति तथा वर्ष 2018-19 के स्वीकृति की स्थिति, योजना की आवेदन प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी दी। उन्होंने पात्रता के मापदण्डों, अनुदान, आवास स्वीकृति प्रक्रिया के बारे में भी बताया। ग्राम शक्ति अभियान के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी गजेन्द्र व्यास ने अभियान की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रति सरकार पूर्ण गंभीर है तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यशाला का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

कार्यशाला के दौरान अभियान के तहत चयनित गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का सम्मान किया गया। वहीं वर्ष 2018-19 के लाभार्थियों के स्वीकृति पत्र भी अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को दिए गए। कार्यशाला में ग्राम स्वराज अभियान के प्रभारी तथा अधिशाषी अभियंता रेंवतराम पडि़हार, यशपाल पूनिया, सुरेश खत्री विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, जिला परिषद के अधिकारी तथा 31 गांवों में प्रतिनिधि मौजूद थे।