बाड़मेर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ओसवाल श्री संघ के तत्वाधान में आयोजित भगवान महावीर स्वामी के 2618 वें जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस जैन समाज में काफी उत्साह रहा। भगवान महावीर कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक प्रकाश वडेरा ने बताया कि आज सुबह 8 बजे स्थानीय सुमेर गौशाला में महावीर इन्टरनेशनल द्वारा गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया और जीवदया के कार्यक्रम किये गये।

सहसंयोजक मुकेश जैन एडवोकेट ने बताया कि 11 बजे महावीर इन्टरनेशनल के तत्वाधान में राजकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किये गये। सहसयोजंक बाबुलाल छाजेड़ ने बताया कि दोपहर 3 बजे आराधना भवन में जेठमल सुरतानमलजी संखलेचा परिवार द्वारा समूह सामायिक महानुश्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 800 साधकों ने भाग लिया। सहसंयोजक पारसमल छाजेड़ ने बताया कि शाम को शिवाजी ग्रुप के तत्वाधान में वीर सैनिक कैलाश मेहता के नेतृत्व में वाहन रैली का आयोजन किया।

वाहन रैली संयोजक प्रकाश वडेरा व सहसंयोजक मुकेश जैन एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचारक संयोजक पवन संखलेचा नमन ने बताया कि कल दिनांक 17 अप्रैल को अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव है। भगवान महावीर सरलता की प्रतिमूर्ति थे। जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सुबह 8.30 बजे न्याति नोहरे में विराट एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

जिसमें रंग बिरंगी झांकिया आकर्षण का केन्द्र बनेगी। प.पू. अचलगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री गुणोदयसागरसूरीश्वरजी म.सा. , प.पू. आचार्य कलाप्रभसागरसूरीश्वरजी म.सा. व प.पू. आचार्य श्री वीरभद्रसागरसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में शोभायात्रा 8 बजे जैन न्याति नोहरे से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं अध्यक्षता नगर परिषद् सभापति लूणकरण बोथरा करेंगे।वही शाम 7 बजे जैन न्याति नोहरे में भगवान महावीर के 2618 वें जन्मोत्सव के अवसर पर 2618 दीपकों से प्रभु वीर की महाआरती का आयोजन होगा।

cambridge convent school bikaner