बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में सांसद कोटे से नई जिम का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के खेलों इंडिया स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से खिलाडिय़ों को तैयार किया जा रहा है। इसके लिये जिला व ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिये इस प्रकार के खेल सेन्टरों को खोला जा रहा है।
बीकानेर के खिलाडिय़ों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। संशाधनों के अभाव में कोई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से वंचित न रह जायें। मेघवाल ने आने वाले समय में भी सरकार की ओर से खेलों के विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्वता जताई। इस अवसर पर मेघवाल ने फुटबाल खिलाडिय़ों के लिये व्यायाम उपकरण के लिये एक लाख रूपये देने की घोषणा की।
नंद किशोर सोंलकी,जे पी व्यास, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मोतीलाल हर्ष, जिला उपाध्यक्ष फारूक पठान, दिनेश चौहान, राजकुमार पारीक, मुकेश ओझा, किसान मोर्चा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष रितेश सिन्हा, उमेश तंवर मौजूद रहे। बाद में मेघवाल ने मींडा महाराज इंडोर स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों से परिचय लिया।(PB)