ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश राजस्थानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इंदिरा गांधी के तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर उध्बोधन में मुकेश राजस्थानी ने कहा कि एक ऐसी शख्शियत जिसने आज़ादी के आंदोलन में बाल सेना बनाकर जहाँ स्वंतंत्रता संग्राम में छोटी सी अवस्था मे अपनी भूमिका अदा की वही जब देश की बागडोर संभालने की बात आई तब अपने बुलंद इरादों से पूरे विश्व मे अपनी काबलियत का लोहा मनवाया ऐसी नेक दिल और जनता की मसीहा इंदिरा गांधी आज 100वी जयंती पर उनके आदर्शों और सिद्धान्तो को अपनाए जाने की आवश्यकता है आज देश को जरूरत है ऐसे निडर फैसले लेने वालों की ताकि भारत की अस्मिता को कोई चोट नही पहुंचा सके।
मुकेश राजस्थानी ने कहा कि जब भारत आज़ाद हुआ तब उसके सामने भूख से लडऩे की बड़ी चुनौती थी और देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो कार्य नेहरू जी ने शुरू किया उसको और तेज़ करने का वक्त आ चुका था ऐसे में जब पूरे विश्व में भारत को एक बेहद कमजोर देश और प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा जी को बहुत ही लाचार माँ की गुडिय़ा साबित करने में अपने ही देश के लोग लगे थे तब उन्होंने ना सिर्फ भारत के दुश्मनों को धूल चटाने का कार्य किया वरन भारत को एक शक्तिशाली देश बनाने के लिए भी स्वपोषित योजनाओ पर कार्य किया इंदिरागांधी एक नेक दिल आम जन की प्रिय नेता थी वही देश की संप्रभुता को तोडऩे वालों के लिए दुर्गा का अवतार भी थी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास ने विस्तार से इंदिरागांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे इन के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के वर्तमान हालात पर कैसे कार्य करके देश को टूटने से बचाये जाए इस पर काम करे तभी इनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि देश की जंगे आज़ादी में और उसके बाद इस देश को एक लड़ी के रूप में पिरोने के लिए इंदिरा गांधी जी को हमेशा याद किया जाएगा
स्मरण सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, महासचिव विक्की चढा, सचिव मनोज चौधरी, अहमद अली भाटी, राहुल जादुसंगत, सोहन चौधरी, हाजी खां, राजेश दाधीच, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता गौड़, इंटक महिला अध्यक्ष राजुदेवी व्यास, आशा देवी स्वामी, पूर्व पार्षद रमजान अली, कच्छावा आईटी सेल संयोजक जयदीप सिंह वाल्मीकि, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ पी के सरीन, एससीएसटी अध्यक्ष गोवर्धन मीणा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अब्बासी, शिक्षक प्रकोष्ठ मईनुदिन कोहरी, मुनीर अहमद, धनसुख आचार्य, रविकांत वाल्मीकि, इस्माइल खिलजी और प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए इनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।