बीकानेर। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सरकार ने राजस्थान में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में बीकानेर का प्रशासनिक चेहरा भी बदल गया है। नये चेहरे के रूप में अजमेर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा को संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास बीकानेर के पद नियुक्त किया गया है, वहीं डॉ.एन के गुप्ता को जिला कलेक्टर तैनात किया गया है,जो निर्वतमान में भरतपुर जिला कलक्टर है।
बीकानेर जिला कलक्टर रहे अनिल गुप्ता को संयुक्त शासन सचिव जलदाय विभाग जयपुर में स्थानान्तरित किया है। इनके अलावा नगर विकास न्यास सचिव आरके जायसवाल का तबादला भी सदस्य राजस्थान आवासन मंडल अजमेर कर दिया गया है तथा नगर निगम आयुक्त के रूप में गंवाडे प्रदीप केशवराव को नियुक्ती दी गई है जो निर्वतमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर में तैनात है। इनके अलावा श्यामसिंह राजपुरोहित को निदेशक प्राथमिक शिक्षा बीकानेर तथा शिवांगी स्वर्णकार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के पद पर नियुक्ती दी गई है। जानकारी मेें रहे कि प्रशासनिक फेरबदल के तहत नये जिला कलेक्टर नियुक्त किये गये डॉ.एनके गुप्ता का बीकानेर से लंबा जुड़ाव रहा है,वे यहां एडीएम सिटी,सहायक वाणिज्य आयुक्त समेत अनेक प्रशासनिक पदो पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
-जल्द जारी होगी एक ओर तबादला सूचि चुनावी साल में मोर्चाबंदी मजबूत करने जुटी राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूचि जारी के साथ अब पुलिस महकमें में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार जल्द ही जारी होने जा रही भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों की सूचि में बीकानेर संभाग के कई आईएएस अफसरों का तबादला होगा। इसके अलावा आगामी सप्ताह जारी होने जा रही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूचि में भी बीकानेर के कई प्रशासनिक अफसर इधर उधर हो जायेगें।