श्रीडूंगरगढ़। व्यक्ति को जीवन में अपना लक्ष्य पाने के लिए मेहनत और लगन जरूरी है। यह विचार रविवार को यहां राम स्नेही मार्केट में महाराजा सूरजमल कोचिंग क्लासेज के शुभारंभ अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने व्यक्त किए। उन्होंने जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए बैठे युवक एवं युवतियों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि व्यक्ति तीन चीजों को लेकर सरकारी सेवाओं में जाने की कोशिश करता है, क्योंकि सरकारी सेवा ही एक ऐसा जरिया है जिसमें भविष्य तो आर्थिक रुप से सुरक्षित होता ही है साथ ही साथ अच्छा कार्य करने पर मन को संतुष्टि और समाज में मान और प्रतिष्ठा मिलती है जिससे जीवन सुखद हो जाता है।
परंतु इस को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है। समाज सेवी और क्लासेज के संयोजक तोलाराम जाखड़ ने कहा कि मेरे मन में एक ऐसा विचार आया कि यहां पढ़े-लिखे युवक युवतियां आगे बढऩे को इच्छुक तो है परंतु उन्हें कई परेशानियों के चलते सही मंच नहीं मिल रहा है। इसी सोच के चलते होनहार विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा आरपीएससी की प्रायोगिक प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करवाई जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पीबीएम हॉस्पिटल में कैंसर विभाग के डॉ शंकरलाल जाखड़ ने कहा की दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो हम नहीं कर सकते, जरूरत इच्छा शक्ति की है। एसीटीओ ओमप्रकाश गोदारा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक जगदीश बोहरा, थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई,सेसोमू एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक जगदीश मूंधड़ा, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह राठोड़, सहित अभिभावक और प्रबुद्धजन उपस्थित थे।