बीकानेर। संत दुलारामजी कुलरिया की ढाणी में सतं जी की तृतीय पूण्य तिथि पर 23 अगस्त को भव्य हरि सत्संग का आयोजन रखा गया है।
संत दुलाराम कुलरिया फाउंडेशन के भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया व समस्त कुलरिया परिवार द्वारा आयोजित हरि सत्संग में भजन सम्राट अनूप जलोटा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
संत दुलाराम कुलरिया द्वारा अपने जीवन काल में सामाजिक कार्यों में अविस्मरणीय योगदान किया गया जिसके लिए उन्हें अनेक बार जिला स्तर, राज्य स्तर पर सामाजिक योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। संतजी के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्रगण भंवर, नरसी व पूनम कुलरिया द्वारा अहर्निश समाज सेवा की जा रही है। जन सामान्य के लिए सरकारी योजनाओं को त्वरित आर्थिक सहयोग करने में कुलरिया परिवार की देश-प्रदेश में अलग पहचान है।
संत दुलारामजी कुलरिया की तृतीय पुण्य तिथि पर आयोजित भव्य हरि सत्संग का लाभ लेने के लिए प्रवासी उद्यामियों सहित बीकानेर व नागौर जिले से बड़ी संख्या में संतजी में श्रद्धा रखने वाले गणमान्य लोग तथा जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी सत्संग का लाभ लेने के लिए मूलवास, सीलवा स्थिति संत दुलारामजी की ढाणी पर पहुंचेंगे।(PB)