पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने

बीकानेर। बीकोनर की धरती पर पले बढे प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष गत 3 मई ऑस्ट्रेलिया के आर्मिडेल शहर में यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड के दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. एनाबेले डंकन द्वारा चांसलर श्री जेम्स हैरिस की उपस्थिति में वर्ष 2018 का विशिष्ट भूतपूर्व छात्र पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय बने।

इस अवसर पर डिप्टी चांलसर सुश्री जान मैक्लेलैंड एवं डिप्टी वाईस चांसलर प्रो टॉड वॉकर की भी उपस्थिति रही । हर्ष परिवार के करीबी विनय थानवी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. एनाबेले ने प्रो. ओम कुमार हर्ष द्वारा 40 वर्षों तक किये गये शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही पांच देशो में बहुविषयक शैक्षणिक योगदान की सराहना की।

पुरस्कार प्राप्ति के पश्चात प्रो. हर्ष ने अपना व्याख्यान दिया और युनिवर्सिटी ऑफ न्यु इंग्लैंड की शैक्षिणिक कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि प्रो. हर्ष ने यूएनई से चार शोध डिग्रीयां एवं पीएचडी की उपाधि हासिल की है, यह पुरस्कार विश्वविद्यालय की और से प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त दो या तीन भूतपूर्व छात्रों को दिया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूएनई कुलाधिपति द्वारा विभिन्न देशो के 250 से अधिक छात्रों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

semuno2