बीकानेर। पितृपक्ष में सोमवार से हर्षोंलाव तालाब सहित विभिन्न स्थानों पर सोमवार से तर्पण का अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान 9 अक्टूबर तक चलेगा। श्राद्ध पक्ष के दौरान जस्सूसर गेट के बाहर, दम्माणी चौक, मोहता चौक, बड़ा बाजार व गंगाशहर सहित शहर के अनेक स्थानों पर मिठाई व नमकीन की गई अस्थाई दुकानें खुल गई। इन दुकानों में रियायती मूल्य पर मिठाई व नमकीन की बिक्री की जा रही है।

हर्षोंलाव तालाब में पंडित नथमल पुरोहित के शिष्य गोपाल ओझा के नेतृत्व में तथा पंडित पंडित नव रतन व्यास के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक विभिन्न पारियों में तर्पण का अनुष्ठान शुरू हुआ। तर्पण करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों, चौक व कॉलोनियों से श्रद्धालु पहुंचकर अपने पितृजनोंं को तर्पण कर रहे है। आयोजन से जुड़े फूलसा सेवग ने बताया कि पितरों को नियमित प्रात:काल स्नान करके तिल, जौ, अक्षत, कुशा, एवं गंगाजल सहित संकल्प लेकर पंडितदान व तर्पण किया जा रहा है।(PB)