बीकानेर । हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री पंडित रामविलास शर्मा के राजस्थान आगमन पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से गुरूवार को खासाकोठी, जयपुर में उनके सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं देवस्थान कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एस डी शर्मा, प्रदेश महामंत्राी मधुसूदन शर्मा, बीकानेर संभाग संयोजक के के शर्मा, मुकेश दाधीच ने उपमुख्यमंत्राी शर्मा का साफा, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर रामविलास शर्मा ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति अपना सक्रिय व सकारात्मक सहयोग प्रदान करेगा, तभी समाज का शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक उत्थान संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज की चहुंमुखी प्रगति होगी। उन्होंने स्वयं के सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका नहीं, पूरे समाज का सम्मान है। देवस्थान कल्याण बोर्ड के चेयरमैन एस डी शर्मा ने कहा कि सभी को समाज व राष्ट्रहित में अपना योगदान देना होगा। बीकानेर संभाग संयोजक के के शर्मा ने उपमुख्यमंत्राी रामविलास शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिनेश वशिष्ठ, मंजू शर्मा, अभिषेक वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।