Rain Rajasthan
Rain Rajasthan
प्रदेश में भारी बारिश, कई जिलो में हाई अलर्ट जारी

जयपुर ।   राजधानी जयपुर में कई दिनों के इंतजार के बाद बारिश हुई। बारिश के कारण उमस से राहत मिली। यहां दोपहर में घिरी घटाएं शाम होते होते बरस पड़ीं। इसके बाद तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट रही और वातावरण में ठंडक घुलने के साथ ही मौसम सुहावना रहा। हालांकि कहीं हल्की तो कहीं तेज छितराई बारिश से शहर देर शाम तक भीगता रहा। छुट्टी का दिन होने से लोगों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया।

प्रदेश में हाड़ौती और वागड़ इलाके में लगातार तीन दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात हो गए हैं। रविवार को अजमेर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में सहित कई जगह मूसालाधार दर्ज की गई है। भारी बारिश से नदियां उफनकर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, वहीं कई रीते पड़े बांधों में पानी की आवक जारी है। मौसम विभाग के  अनुसार मानसून का रुख अभी बना हुआ है। ऐसे में फिर 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उदयपुर और कोटा जिले में भारी बारिश से चहुंओर पानी ही पानी हो गया। प्रतापगढ़ और झालावाड़  सहित आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में घिरे हैं। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चंबल खतरे के निशान से ऊपर बह निकली और सिंध नदी उफान पर रही। यहां पहाड़ पर बसे चंगेरी गांव सहित यहां कई गांव टापू में तब्दील हो गए और पूरी तरह जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लगातार मूसलाधार से बिगड़े हालातों को लेकर अब प्रशासन मुस्तैदी पर है और जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं सड़क रेलमार्ग भी पूरी तरह प्रभावित रहे। झालावाड़ से करीब 8 किलोमीटर दूर चंगेरी गांव में 24 लोग फंसे गए जिन्हें रेस्क्यू टीम देर तक निकालने की मशक्कत में रही। बारां में आफत की बारिश कुछ लोगों के फंसे रहने की सूचना रही। वहीं बचाव कार्यों में जुटा प्रशासन पानी उतरने के इंतजार में रहा। चित्तौडग़ढ़ में 65 मिमी, कोटा 55 मिमी, बाड़मेर 44.1, जैसलमेर 22.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों में कहां कितनी बारिश

छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़) 23, पिड़ावा (झालावाड़) 22, दुग 22, प्रतापगढ़ 21, जहाजपुर (भीलवाड़ा) 20, अरनोद (प्रतापगढ़) 20, कुशलगढ़, (बांसवाड़ा) 18, बेगूं (चित्तौडग़ढ़) 18, बांसवाड़ा 18, गुडमलानाी (बाड़मेर) 17, बकानी 16, सोजत, सिंदेरी, 15, कुम्भलगढ़, देसुरी, पचपदरा 14, गंधार, चित्तौडग़ढ़, निम्बाहेड़ा, घाटोल ,रामगंजमंडी ,कोटड़ी, बिजौलिया, मारवाड़ जंक्शन 13 सेमी, शेरगढ़, बालोतरा, तालेरा, सिरोही, धारीबाद, हुरड़ा, गोगुन्दा, मंडाना, धंबोला, भदेसर 12 सेमी सहित कई जगह बारिश दर्ज की गई।

पीपलखंूट, देवली, देवगढ़, निथुवा, छीपाबड़ौद, सांचौर, 11  सेमी, विजयनगर , लोहारिया, गलीकोट, पिंडवारा, मनोहरथाना, जगपुरा, अटरू, नरेना, सबला, छबड़ा, वेजा, आबूरोड़, कोटड़ा, सलंूबर, समेरपुर, सांभर, सेवर, सांगोद सहित कई जगह बारिश दर्ज की गई।

You missed