बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा गुरूवार को अपने आवास पर अभाव अभियोग निराकरण एवं जनसुनवाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने उपस्थित होकर भाटी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
ग्राम छनेरी के निवासियों विक्रम सिंह, माधोसिंह, सवाई सिंह, तनवीर सिंह व अन्य ने ग्राम में सार्वजनिक ट्यूबवैल स्वीकृत करवाये जाने की मांग की, रूपाराम मेघवाल ने नोखड़ा टोल नाका से कम्पनी द्वारा हटाये गये लगभग 200 कार्मिकों ने उपस्थित होकर श्री भाटी को अवगत करवाया की कम्पनी ने अकारण हठधर्मितापूर्वक एक साथ लगभग 200 कार्मिकों को हटा दिया जिससे उनके सम्मुख भरण-पोषण की समस्या आ गई है अत: उन्हें पुन: नोखड़ा टोल नाका पर लगवाया जावे। इस पर भाटी ने कम्पनी अधिकारियों से बात कर स्थानीय कार्मिकों को प्राथमिकता देते हुये पुन: कार्य पर लगाने हेतु चर्चा की। अधिकारियों ने भी मंत्री भाटी को इन कार्मिकों की नियुक्ति हेतु आश्वस्त किया।
ग्राम सादोलाई के निवासियों ने रा.प्रा.वि. 150 बच्चों को अध्ययनरत बताते हुये क्रमोन्नति की मांग की, ग्राम बीठनोक की रा.उ.मा.वि. में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, गणित विषयाध्यापक एवं कम्प्यूटर कक्ष में इन्टरनेट सुविधा की मांग भी ग्राम वासियों द्वारा की गई। ग्राम टांट ग्रा.पं. सीलवा तह.- नोखा के ग्रामवासियों ने अपने ग्राम को नव प्रस्तावित ग्रा.पं. केड़ली में सम्मिलित न कर यथावत ग्रा.पं. सीलवा में रखे जाने की मांग की।
जगदीश सिंह चैधरी व अन्य ने ग्राम बांगड़सर के खसरा नं. 804, 842 में आबादी भूमि स्वीकृत किये जाने की मांग की। बांगड़सर सरपंच बतुला बानों व ग्रामीणों ने चक 10 क्व्ठठ खेरू खां की ढाणी में नवीन पाठशाला खोलने की मांग की। ग्राम बांगड़सर निवासी रूधनाथ सिंह, दीप सिंह, भंवर कंवर, संतोष कंवर आदि ने अपनी जमीन चक 2 च्ठड से हटाकर चक 838.600 से जुडवाने की मांग की। ग्राम मोखा खालसा कोलायत के निवासियों ने जलहौद के माध्यम से वंचित ढाणियों में पाईप लाईन द्वारा जलापूर्ति की मांग की। कानाराम, नरसिंगाराम आदि ने ओड एवं बाजीगर परिवारों को जैसलमेर जिले में कृषि भूमि आवंटन के पूर्व में जारी आदेश को लागू करवाने की मांग की।
दलित समाज सेवा समिति गिराजसर के अनेकों सदस्यों ने रतनाराम मेघवाल की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाने की मांग की। महेन्द्र कस्वां, मघाराम, बृजलाल भादू आदि ने चक 11 एएम अक्खुसर व 4 बीएमआर आबादी में सड़क निर्माण की मांग की।
नगर विकास न्यास के पूर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गौरी शंकर द्वारा पुन: न्यास कार्यालय में लगाने की मांग की गई। सच्चियाय गौ सेवा समिति गोगडियावाला भड़ल ने चारा भण्डारण के लिये गोदाम एवं टीन शेड की स्वीकृति की मांग की। ग्राम गौड़ो की ढाणी के निवासियों ने ग्राम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी निर्माण की मांग की। देवकिसन प्रजापत निवासी मण्डाल चारणान ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में मदद की मांग की।
राधवदास श्री सेवा समिति सोवा ने रा.मा.वि. सोवा में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की साथ ही सोवा ग्राम को पृथक नवीन पंचायत बनाने की मांग की। ग्राम टांट तहसील नोखा के निवासियों ने ग्राम की रा.उ.प्रा.वि. को रा.मा.वि. में क्रमौन्नत करने बाबत् आग्रह किया। ग्राम सालासर के निवासियों ने नालबडी से सालासर तक सड़क निर्माण की मांग की। चक 8 बीडी पूगल के बबलू सिंह, महेन्द्र सिंह आदि ने भूमि के नियमन की मांग की। ग्राम डाईयां पं.स. बीकानेर के निवासियों ने ग्राम के रा.प्रा.वि. को रा.उ.प्रा.वि. में क्रमौन्नत किये जाने का ज्ञापन प्रस्तुत किया।
बीकानेर शहरी क्षेत्र से पहुंचे अनेक व्यक्तियों ने पी.बी.एम. हॉस्पिटल केम्पस के ट्रॉमा, हार्ट, टी.बी., मधुमेह, न्यूरोलॉजी विंग आदि में प्रवेश हेतु मेजर पूर्ण सिंह सर्किल की ओर के बड़े गेट को बंद किये जाने से आमजन को हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुये इसे खुलवाने की मांग की।
गांव सत्तासर छत्तरगढ से यासीन खां/मांगे खां – खातेदारी सनद राजस्व रिकार्ड में अंकन बाबत् तथा मुरली मनोहर पुत्र श्री रामकिसन ग्राम कोलासर ने पूर्ण राशि जमा करवाने के बावजूद बकाया भूमि आवंटन की मांग की। खेतोलाई बुधान दियातरा, रतनाराम मेघवाल की ढाणी गिराजसर, बालिका प्राथमिक विद्यालय खारिया पातावतान व मण्डाल चारणान तथा गिरधारी राम की ढाणी नोखड़ा में नवीन विद्यालय खुलवाने की मांग मंत्री भाटी के समक्ष रखी। भाटी ने प्रत्येक व्यक्ति को आश्वस्त किया की राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों के अनुरूप सार्वजनिक हित के सभी कामों को पूर्ण प्राथमिकता से सम्पन्न करवाया जायेगा साथ ही व्यक्तिगत समस्याओं का भी नियमानुसार हल निकाला जायेगा। इस बाबत उन्होंने लगातार दूरभाष पर सम्बंधित अधिकारियों से इन जन समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुये उन्हें त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।