ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। कवि.आलोचक डॉ. नीरज दइया को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकत्ता का ‘सीताराम रूंगटा राजस्थानी भाषा साहित्य सम्मान’ सोमवार 25 दिसम्बर को सम्मेलन के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन के सचिव एस.के. लोहिया ने बताया कि यह सम्मान राजस्थानी भाषा की श्रीवृद्धि हेतु प्रतिवर्ष राजस्थानी साहित्यकार को स्व. सीताराम रूंगटा की स्मृति में अर्पित किया जाता है।
इस वर्ष के लिए डॉ. नीरज दइया को उनकी सुदीर्घ साहित्य सेवाओं के लिए कोलकत्ता में आयोजित समारोह में 21 हजार रुपए का चैक, शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिह्न एवं सम्मान.पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
सरोकार के सचिव नवनीत पाण्डे ने बताया कि डॉ. नीरज दइया को यह सम्मान उनकी राजस्थानी साहित्य में कविताए आलोचना, बाल साहित्य, अनुवाद एवं संपादन के क्षेत्र में श्रीवद्धि के लिए घोषित हुआ है। राजस्थानी और हिंदी में समान रूप से साहित्य सृजन करने वाले डॉ. दइया की इस वर्ष सात पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं और उन्हें अनेक पुरस्कार.सम्मान मिले हैं जिसमें साहित्य अकादेमी बाल साहित्य पुरस्कारए अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन मावली प्रसाद श्रीवास्तव सम्मान, कागद सम्मान, नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान, खींव राज मुन्नीलाल सोनी पुरस्कार, मनोहर मेवाड़ राजस्थानी साहित्य सम्मान, सुरजाराम जालीवाला सृजन पुरस्कार, दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार आदि प्रमुख है।