ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बुधवार सुबह जय भास्कर, सूर्य भगवान की जय उद्घोष के साथ गुंजायमान हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्यनारायण की विशेष पूजा-अर्चना की गई। उक्त जानकारी देते हुए रवि-रश्मि संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि शाकद्वीपीय समाज द्वारा सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य भगवान की शाही सवारी लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू हुई जो चूड़ी बाजार से होते हुए पूरे शहरी क्षेत्र से होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची।
भोजक ने बताया कि सेवगों का चौक, साले की होली, आसानियों का चौक, भुजिया बाजार आदि विभिन्न स्थानों पर शाकद्वीपीय समाज के लोगों ने रथ पर आसीन सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना की वहीं भीखमचंद फाउंडेशन के शंकर सेवग, शिवरत्न सेवग, ऋतुध्वज सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि अलसुबह रांगड़ी चौक, गंगाशहर आदि क्षेत्र के सामाजिक बन्धुओं को तुलसी के पौधे वितरण किए। भोजक ने बताया कि डांडियों की मस्ती व सूर्य भगवान के जयकारों के साथ रथयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर में 17 यज्ञोपवित संस्कार भी सम्पन्न करवाए गए।