ओम एक्सप्रेस न्यूज जोधपुर । देश प्रदेश की महिला प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से कैवल्य सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा स्टील भवन प्रांगण में आयोजीत राष्ट्रीय स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते राजस्थान राज्य वित्त आयोग चेयरमैन डॉ ज्योति किरण शुक्ला ने कहा की इस तरह के आयोजनों से आम जन में जागृति और प्रतिभाओं को प्रोतसाहन मिलता है, कैवल्य सेवा संस्थान नेक उदेश्यो के साथ निस्वार्थ भाव से सेवा कार्यो को समर्पित सगठंन है और आज का आयोजन अपने आप में एक सकारात्मक संदेश देता है ।
कार्यक्रम का आगज मुख्य अतिथि डॉ ज्योति किरण शुक्ला, सुरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, नोनंद कंवर शेखावत, मोनीका अरोड़ा, वीना अरोड़ा के साथ महापोर घनश्याम ओझा, विधायक कैलाश भँशाली, निशा राठौड़ ने दीप प्रजवलन कर किया । समाहरो को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते डॉ मेघना शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे और नारी जाग्रति पर अपनी बात रखी वही चंडीगड़ से मोनीका अरोड़ा, वीना अरोड़ा, नोनंद कंवर शेखावत ने भी अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित किया राष्ट्रीय स्टार वूमन एचीवर अवॉर्ड 2017 के तहत देश प्रदेश से आई विभिन क्षेत्रो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश हित में कार्य करने वाली 51 महिला प्रतिभाओं को डॉ ज्योति किरण शुक्ला के साथ अतिथियों ने प्रमाण पत्र, मोमेंटो के साथ राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कैवल्य सेवा संस्थान की अध्यक्ष निशा राठौड़ के नेतृत्व में हुआ।