25jan20182
बीकानेर। गंगाशहर नागरिक परिषद् व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 203 रोगियों के नेत्रों की जांच व ईलाज किया गया। सम्पत दूगड़ ने बताया कि इनमें से ऑपरेशन योग्य चयनित 60 रोगियों के एस.आई.सी.एस. विधि से लेन्स प्रत्यारोपित किये गये।
डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि ऑपरेशन नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. संजीव सहगल ने किये। सभी रोगियों की पुन: जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। गंगाशहर नागरिक परिषद् के विनीत बोथरा नेे बताया कि इस शिविर में दिलीपसिंह चिकित्सकगण व कर्मचारियों के साथ ही परिषद् के महेन्द्र चौपड़ा व सम्पत दूगड़ ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।

choice tailor

जतनलाल दूगड़ ने बताया कि हर माह लगाये जाने वाले दो नेत्र चिकित्सा शिविरों के क्रम में अगला नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर10 फरवरी 2018 को राजकीय चिकित्सालय, गंगाशहर में आयोजित होगा।

You missed