16nov-om-

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। गर्भ में पल रही बेटियों की रक्षा करने 17 नवम्बर, को “डॉटर्स आर प्रिशियस” महोत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत पूरे राज्य में एक साथ 700 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों में लाखों विद्यार्थियों से संवाद होगा। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने जानकारी दी कि बीकानेर जिले के 40 सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज व संस्थानों को मिलाकर 34 स्थानों पर ये महोत्सव प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ मेडिकल, नर्सिंग, तकनीकी, प्रबन्धकीय संस्थानों में भी युवाओं के साथ संवाद हुए, जिसमें पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा कुछ वीडियो क्लिप्स के माध्यम से इस बुराई के विरूद्ध मजबूत संदेष दिया जाता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुहीम “डॉटर्स आर प्रिशियस” जिसे अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा बढ़ाया जा रहा था अब इसकी बागडोर राज्य भर के 700 से ज्यादा ‘डेप रक्षकÓ ने संभाली है जिसमे बीकानेर जिले के 45 स्वयं सेवक शामिल हैं।
पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र चारण ने बताया कि जन्म लेने से पूर्व ही बेटियों को कोख में ही कत्ल कर देने वालों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने के लिए ÓÓबेटियां अनमोल हैÓÓ की थीम पर एक बड़ी सामाजिक मुहिम चलाई जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने विडियो कांफ्रेंस द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि इस वर्ष अक्टूबर माह में यह निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक युवाओं तक कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध आवष्यक तथ्य पहुचंाने के लिए बेटियां अनमोल हैं, संवाद कार्यक्रम युद्व स्तर पर किये जाने आवष्यक हैं। इसलिए डीएपी रक्षक की अवधारणा पर कार्य किया गया। इसी उद्वेष्य से इच्छित व्यक्तियों से कार्यक्रम में जुडने की अपील की गई, जिन्हें डीएपी रक्षक का नाम दिया गया। इन डेप रक्षकों को गत 4 व 13 नवम्बर को दो चरणों में जयपुर में प्रशिक्षित भी किया गया।
यहां होंगे डेप फेस्ट
जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि जिले में डॉटर्स आर प्रिसियस फेस्टीवल बीकानेर में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,केन्द्रीय विद्यालय न. 1, सिंथेसिस कोचिंग इंस्टिट्यूट, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राष्ट्रीय सहायक सी.सै. स्कूल, आर.के. पब्लिक स्कूल, सोफिया हाई स्कूल, महारानी किशोरी देवी कन्या विद्यालय, राजकीय जीएनएम ट्रेनिंग सेण्टर, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, ब्राइट करियर नर्सिंग कॉलेज, राजीव गाँधी नर्सिंग कॉलेज, डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज ऑफ बायो साइंसेज, चलाना नर्सिंग कॉलेज, एम.एन. इंस्टिट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज, श्री जैन कन्या महाविद्यालय, राजकीय लेडी एल्गिन बालिका उ.मा. विद्यालय, बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय, फोर्ट सी.सै. स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना स्कूल, सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय, सेठ रावतमल बोथरा कन्या विद्यालय, बिन्नानी कन्या महाविद्यालय, बेसिक महाविद्यालय, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, रा. बालिका उ.मा. विद्यालय बारह गुवाड़, रा. बालिका उ.मा. विद्यालय सिटी, राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी, एम.एन. होमियोपैथी कॉलेज, श्री डूंगरगढ़ में सेसोमू गर्ल्स कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज, भारती निकेतन कॉलेज, नोखा में श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय, राजकीय गट्टाणी विद्यालय, राजकीय एएनएम ट्रेनिंग सेण्टर, राजकीय बागड़ी महाविद्यालय, लूणकरणसर में राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय व उरमूल सेतु संसथान बालिका शिविर में डॉटर्स आर प्रिसियस फेस्टीवल आयोजित किए जाएंगे।
ये होंगे “डेप रक्षक”
जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह चारण ने बताया कि बेटियां अनमोल हैं कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले डेप फेस्ट में डेप रक्षक के रूप में डॉ. सुदेश अग्रवाल, डॉ. मंजुलता शर्मा, सुश्री भूमिका परमार, श्री मनीष गोस्वामी, श्री ललित रंगा, श्रीमती रेणु बिस्सा, श्रीमती नेहा शेखावत, श्री विपुल गोस्वामी, डॉ. विवेक गोस्वामी, श्रीमती शीजी सेविअर, डॉ. मनुश्री सिंह, सुश्री सोनल पारीक, डॉ. सुरेश स्वामी, श्री ऋषि कल्ला व पुखराज माली सहित कुल 45 स्वयं सेवक विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।