राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा जयपुर में होगा समारोह
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से अल्लामा इकबाल के जन्मदिन नौ नवंबर को आयोजित उर्दू-दिवस आयोजन में इस बार बीकानेर की उर्दू रचनाकार श्रीमती सीमा भाटी को सम्मानित किया जाएगा। नौ नवंबर को जयपुर के होटल इंडियाना प्राइड में आयोजित इस समारोह में यह सम्मान सीमा भाटी सहित जयपुर के प्रेम पहाड़पुरी और मनोज मित्तल को भी प्रदान किया जाएगा। अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि यह अवार्ड ऐसे रचनाकारों को दिया जाता है जिनकी मातृभाषा उर्दू नहीं होने के बावजूद भी उर्दू अदब के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। बीकानेर से यह सम्मान प्राप्त करने वाली सीमा भाटी पहली रचनाकार हैं। उल्लेखनीय है कि सीमा भाटी हिंदी, उर्दू व राजस्थानी में समान रूप से लिख रही हैं तथा उर्दू की शिक्षिका हैं।
हाल ही में उन्होंने शोधकार्य भी श्री डूंगर महाविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ.मोहम्मद हुसैन के निर्देशन में शुरू किया है। भाटी का एक कहानी संग्रह ‘महीन धागे से बुना रिश्ता’ भी प्रकाशित है तथा जल्द ही गजल संग्रह भी आने वाला है। उर्दू दिवस सम्मान समारोह में राजस्थान लोक सेवा प्रशासन संस्थान के परियोजना सलाहकार एस.एस.बिस्सा की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में न्यायमूर्ति बनवारीलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार जसबीरसिंह, कला एवं संस्कृति विभाग की उप सचिव रंजीता गौतम व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अनीता हाडा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।