ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीएसएनएलईयू के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल के नेतृत्व में 16 नवम्बर को बीएसएनएल कर्मचारियों, अधिकारियों को तीसरा वेतन पुनरीक्षण लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें बीएसएनएलईयू के गुलाम हुसैन, महावीर सिंह, ताहिर हुसैन, चम्पालाल जागिड़, एल.एन.शर्मा, छोटूलाल, के.एल.सोनी तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेधवाल ने अफोर्डेबल की मांग को केबिनेट में हटाने के लिए मुद्वे को सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव के साथ विचार-विमर्श कर तथ्यों के साथ केबिनेट के समक्ष पुन: रखकर बीएसएनएल कर्मचारियों के हितों के लिए अफौडेबल मांग को हटाने आश्वासन दिया।