सोनगिरि कुआ अग्निकांड

15oct-songiri-2
पुनर्निर्मित मकानों की चाबी परिजनों को सौंपी

ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। समाज को एक होना होगा, एक-दूसरे की मदद करके ही मानवीयता के शिखर को छुआ जा सकता है। विपदा में हरसंभव मदद करके दु:ख को कम किया जा सकता है। यह उद्गार रविवार को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने सोनगिरि कुआ क्षेत्र में नवनिर्मित मकानों की चाबी वितरण कार्यक्रम में कहे। पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि शहर में भामाशाहों की कमी नहीं है। दानदाता को केवल इतना विश्वास हो जाए कि उसका दिया हुआ दान व्यर्थ या गलत कार्य में नहीं जाएगा, फिर वह भामाशाह दान में पीछे नहीं हटता। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य ने बताया कि स्व. कमलेश कंवर कु. रविंद्र सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सोनगिरि कुआ क्षेत्र में पटाखों की फैक्ट्री में लगी आग से ध्वस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण करवा कर उनकी चाबियां परिजनों को सुपुर्द की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता रामकिशन आचार्य ने कहा कि दानदाताओं के सहयोग से जो मकान खड़े हुए हैं वे वाकई बीकानेर की एकता को दर्शाता है। संकट किसी भी जाति व वर्ग पर आया हो, साथ में रहना बीकानेर की पहचान रही है।

पश्चिम विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी ने कहा कि स्व. कमलेश कंवर कु. रविन्द्र सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट तथा अन्य सहयोगियों ने बहुत ही कम समय में ध्वस्त मकानों को पुन: निर्माण करवा कर व घर के साजो-समान सहित वापस लौटाना बड़ी मानसिकता का परिचय देता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की प्रेरणा और रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य की टीम का सहयोग ही रहा कि इन मकानों का निर्माण जल्द से जल्द हो गया। न्यास अध्यक्ष रांका ने दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर इन लोगों को नए आशियाने में प्रवेश दिलाकर हृदय को सुकून मिला है।

भाजपा नेता व अभिनेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि हर इंसान को जागरूक होना होगा और संकट के समय सहयोग के लिए तत्पर रहना होगा तभी सच्ची सेवा साबित होगी। कार्यक्रम में उपमहापौर अशोक आचार्य ने कहा कि टीमवर्क से ही यह काम कम समय में सम्पन्न हो गया। नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल तथा लोटस डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश मोदी ने भी अपने विचार रखे।

राजनीति में दिखा देते हैं कारनामे- पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बताया कि छोटे-छोटे घरेलू नुस्खों से बड़ी-से-बड़ी बीमारियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। भाटी ने बताया कि शूगर, ब्लडप्रेशर ही नहीं अब कैंसर का इलाज भी असंभव नहीं है। इसी दौरान चुटकी लेते हुए पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि इस नई राह के साथ-साथ राजनीति में भी समय-समय पर कारनामे दिखाने में वे पीछे नहीं हैं।

मास्टर चाबी हैं भाटी- पश्चिम विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी ने कहा कि देवी सिंह भाटी राजनीति क्षेत्र के बादशाह तो हैं ही साथ में सामाजिक सरोकारों में भी पीछे नहीं हैं। कोलायत तालाब की खुदाई करवा कर उसे साफ करते ही बारिश का आना यह साबित करता है कि पवित्र मन से किया गया काम जरूर असर करता है। वहीं घरेलू बिना खर्च के नुस्खों से इलाज बताना एक अलग ही सेवा का कार्य कर रहे हैं। विधायक जोशी ने कहा कि ताला कोई भी हो पर जहां देवी सिंह भाटी नामक चाबी हैं वहां सब ताले खुल जाते हैं।

इनको सौंपी मकान की चाबी-

पूनमचन्द उपाध्याय, महेन्द्र उपाध्याय, गुलाम नबी, इम्तियाज अली तथा विजय उपाध्याय को एक माह के राशन तथा घर के बर्तन, ड्रम, बिस्तर सहित अन्य आवश्यक सामग्री के साथ मकान की चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर उक्त पांचों जनों ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का अभिनन्दन कर आभार जताया।

इनका हुआ सम्मान- भाजयुमो जिला देहात मंत्री पवन महनोत ने बताया कि स्व. कमलेश कंवर कु. रविन्द्र सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट के तथा भाजपा युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी, लोटस डेयरी के अविनाश मोदी, कुलदीप यादव, विक्की गहलोत, पवन सुथार, हरिकिशन सुथार, विनोद सुथार, अभिषेक आचार्य, तुलसीदास जाजड़ा, यूआईटी यूनियन अध्यक्ष गोविन्द सिंह, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के गुलाब सोनी, घनश्याम रामावत, डॉ. शौकत, राजेश चूरा, योगेश किराड़ू, महेश पारीक, बुला काका आचार्य, पूनमचन्द गहलोत, दुर्गाशंकर आचार्य, पूर्व पार्षद रमजान अली, पार्षद दिनेश उपाध्याय तथा कमल श्रीमाली सहित अन्य सहयोगियों का सम्मान किया गया। मनोनीत पार्षद रमेश भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक मिनट का मौन रखकर अग्निकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।