18jan2018 11

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। पूगल रोड़ स्थित पंच मंदिर ट्रस्ट व मोहल्ले वासियों की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हुआ । कथा का वाचन आज दोपहर से शुरू हुआ। मंदिर के पूजारी पं. अनंत लाल जी ने बताया कि संगीतमयी कथा का समय दोपहर12 बजे से शाम 5 बजे तक होगा ।

संयोजक पं. पंकज व आषीष ने बताया कि श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 18 से 25 जनवरी तक होगा । कथा के प्रथम दिन कथा वाचक पं. अमित जी महाराज ने बताया कि इस कलयुग में मुक्ति के लिए भक्ति ही एक मात्र मार्ग हैं तथा कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के कई पाप दूर हो जाते हैं।

मिडिया प्रभारी अजय पुरोहित ने बताया गायकार मनोज रंगा ने कथा के दौरान संगीतमयी मनमोहक भजनों की प्रस्तुती दी। प्रथम दिन कथा को विराम भागवत की आरती करके की गई तथा सभी श्रद्धालुओं को महाराज जी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया ।26166368_192760871306475_7470009682964677190_n