15jan2018om
ओम एक्सप्रेस न्यूज। बीकानेर में स्थित फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के नव निर्मित भवन में आज अस्पताल के हृदय रोग विभाग में आधुनिकतम तकनीक एवं उच्च गुणवक्ता से सुसज्जित केथ लैब का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण समारोह शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञों की गरिमामय उपस्थिति का साक्षी भी रहा। समारोह की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. डी. के. अग्रवाल साहब ने की तथा केथ लैब का लोकार्पण हृदय रोग विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता डॉ. पिंटू नाहटा ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस सुअवसर पर बीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. राकेश महला, डॉ. सुनील बुडानिया आदि ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

lotus ghee tin

फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के डॉ. एम सी दाधीच, डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. डेनिश, डॉ. मनीष बोथरा तथा डॉ. अनीश भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।अस्पताल के निदेशक श्री ऋषि कपूर ने अपने उद्बोधन में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि फोर्टिस डीटीएम अस्पताल की नियमित सेवाएं शीघ्र ही शुरू की जाएंगी एवं साथ ही दिल्ली तथा जयपुर की तुलना में उपचार की दरों को कम रखते हुए हृदय रोग के साथ साथ अन्य जटिल रोगों का भी सुलभ दरों पर उपचार किया जाएगा।