ओमएक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के तत्वावधान में तीसरा धर्मेन्द्र पुरोहित गोल्ड क्लब कप फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को हुआ। प्रतियोगता का पहला मुकाबला चकरी क्लब ओर रामदेव क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें चकरी क्लब 3-0 से विजय हुआ। प्रतियोगिता का पहला गोल चकरी क्लब के आशीष दुबे ने किया।
बेहतर खेल के आधार पर बाबा रामदेव क्लब के भरत आचार्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन सचिव देवेन्द्र पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन कर्मचारी नेता दिलीप जोशी,व्यवसायी विमल सेठिया,फुटबॉलर विजय शंकर हर्ष ने किया। मैच के रेफरी श्याम हर्ष,त्रिभुवन ओझा थे। जबकि लाइन मैन देवेन्द्र भारी थे।
भेरू ओझा के अनुसार शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच आरएसी व एमयूएफसी जूनियर तथा दूसरा मैच बीकानेर फुटबाल एकेडमी ओर फेंड्स क्लब के बीच होगा।