जनजीवन कल्याण सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। जनजीवन कल्याण सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में समिति के अध्यक्ष एन.डी रंगा ने कहा कि हमारी संस्कृति में नारी का सम्मानजनक स्थान है हमें समाज की महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण के सच्चे मन से प्रयास करने चाहिए ।
समिति के महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि समिति द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई, ब्यूटिशियन, मेहन्दी प्रशिक्षण के शिविर आगामी माह आयोजित किए जाएंगे । व्यास ने बताया कि आगामी माह समिति के 37 वें वार्षिकोत्सव में नगर की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । कार्यक्रम में कुशल मंच संयोजक संस्कृतिकर्मी अशफाक कादरी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक उन गरीब परिवारों को जोडने का प्रयास करना चाहिए जिनके यहां दो वक्त की रोटी बमुश्किल जुटाई जाती है ।
शिविर का आयोजन झुग्गी.झौंपडी की तरफ होना चाहिए जिससे गरीब परिवार की बच्चियां शिविर में हुनरमन्द होकर परिवार का भरण.पोषण कर सके । कवि.कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा शिविर का लाभ समाज के प्रत्येक गरीब परिवारों तक पहुंचना चाहिए । चन्द्रशेखर जोशीए राजाराम स्वर्णकारए डॉ.अजय जोशी, खेल प्रशिक्षक मंगलचन्द रंगा, ब्रजगोपाल जोशी, मंजूर अली चन्दवानी, नागेश्वर जोशी, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, श्यामसुन्दर चूरा, गिरीराज पारीक, भक्तिराम पांडे, नेमचन्द गहलोत, श्यामसुन्दर पांडे, शिवशंकर शर्मा ने भी संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले आगामी शिविरों पर अपने विचार प्रकट किए ।
महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन
संगोष्ठी के पश्चात समिति की महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें डााँ.मधुरिमासिंह अध्यक्ष, डॉ.प्रीति गुप्ता कार्यकारिणी अध्यक्ष, डॉ.सुषमा बिस्सा, सुमन औझा उपाध्यक्ष, सरोज औझा संगठन मंत्री, जमुना सेवग प्रचार मंत्री मनोनीत किए गए । कार्यकारिणी में श्रीमती जानी देवी गहलोत, सुधा आचार्य संरक्षक बनाए गए ।
खेल प्रशिक्षक चूरा का होगा सम्मान सक्रिय सकारात्मक सहयोग को ध्यान में रखते हुए समिति ने आगामी माह खेल प्रशिक्षक श्यामसुन्दर चूरा का सम्मान नगर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर करने का निर्णय लिया । धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार मंडल के वरिष्ठ सदस्य गिरीराज पारीक ने किया ।