28nov-om

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर।बीकानेर संभांग मुख्यालय पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों के तहत अलग-अलग विषयों में अपना शोध करने वाले शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। समारोह के दौरान एक क्षण शिक्षित युवा युगल के लिए भी प्रेरणादायक आई, जिसमें पति-पत्नी को एक ही मंच पर उनके शोध कार्य के लिए पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और कुलपति प्रो. भागीरथसिंह ने बीकानेर की इस युवा दम्पति डॉ. मनमोहन व्यास व डॉ. दीपिका हर्ष व्यास को पीएचडी की डिग्री दी।
पति ने विज्ञान तो पत्नी ने कला संकाय में किया शोध
दिलचस्प बात यह है कि एमजीएस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री से नवाजे गए डॉ. मनमोहन व्यास व उनकी पत्नी डॉ. दीपिका हर्ष के शोध का विषय बिल्कुल भिन्न रहा। व्यास ने विज्ञान संकाय में ताप स्थायी एवं एमाइलेज का उत्पादन एवं विभेदीकरण हेतु बेसिलस प्रजाति का चयन, पृथवीकरण एवं पहचान विषय पर अपना शोध कार्य किया। वहीं उनकी पत्नी डॉ. दीपिका ने कला संकाय में राजस्थान की हिंदी साहित्यिक पत्रकारिता में बीकानेर संभाग का योगदान विषय पर अपना शोध प्रबंध पूरा किया।