18nov-cmho-om
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। पूरे राज्य के साथ बीकानेर जिला भी “डॉटर्स आर प्रेशियस” महोत्सव के रंग में रंग गया। जिले में 35 शिक्षण संस्थानों में आयोजित संवाद कार्यक्रमों में कुल 41 स्कूल-कॉलेज के 8,342 विद्यार्थियों को कन्या भ्रूण ह्त्या निषेध की मुहीम से जोडऩे का सफल प्रयास किया गया। केवल उच्च माध्यमिक या कॉलेज स्तर के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल रहे। पूरे प्रदेश में चले इस एक दिवसीय महोत्सव में महज दो घंटे, समय प्रात: 10 से 12 बजे के मध्य सभी 33 जिलों के 773 केन्द्रों पर 850 से अधिक वालेंटियर्स ने एक साथ 1 लाख 58 हजार युवाओं से सीधे संवाद स्थापित कर भ्रूण लिंग परीक्षण सामाजिक कुरीति के विरूद्ध एकजुट होकर बेटी बचाओ का संदेश देने का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने इसे ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए आयोजन में भूमिका निभाने वाली पूरी टीम व विशेषकर ” डेप रक्षकों ” को बधाई प्रेषित की है।

संख्या के लिहाज से जयपुर संभाग के बाद बीकानेर संभाग राज्य भर में दूसरे स्थान पर रहा और जिला राज्य भर में 5 वे पायदान पर। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि बीकानेर जिले में विशेष प्रशिक्षित 45 वक्ताओं ने डेप रक्षक के रूप में बेटी-बेटे में फर्क के पीछे स्थापित भ्रम व वर्जनाओं को तोड़ा और शोर्ट फिल्म्स प्रदर्शित कर युवा मन के भावनात्मक पहलू को झंकृत करने का प्रयास किया पीसीपीएनडीटी एक्ट, लिंगानुपात, मुखबिर योजना, डिकॉय ऑपरेशन, इम्पैक्ट साफ्टवेयर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सिर्फ बातों से आगे निकल कर एक्शन पर केन्द्रित इस अभियान को जिले के शिक्षण संस्थानों ने बहुत उत्साह के साथ अपनाया। उन्होंने इस अभियान में आयुष चिकित्सकों के विशेष योगदान को भी रेखांकित किया।

18nov-chmo-om2

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में 5 नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों से सामूहिक संवाद किया गया जिसमे जिसमे संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शिरकत कर कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में अपने योगदान की प्रतिबद्धता स्पष्ट की। डेप रक्षक के रूप में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदेश अग्रवाल व शिजी सेविअर ने नर्सिंग स्टूडेंट्स से संवाद किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी व पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण सहित वरिष्ठ चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

18nov-chmo-om1
आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि कुल 35 आयोजनों में सबसे बड़ा कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ तहसील के भारती निकेतन महाविद्यालय में हुआ जिसमे डेप रक्षक डॉ. मनुश्री सिंह व नेहा शेखावत ने 1800 से अधिक विद्यार्थियों से एक साथ संवाद किया। इसके आलावा नोखा व लूणकरणसर के शिक्षण संस्थानों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। डीपीएम सुशील कुमार ने जानकारी दी कि जिले में राजकीय लेडी एल्गिन स्कूल, बारह गुवाड़ स्कूल, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय, बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय, महारानी स्कूल, फोर्ट स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, केन्द्रीय विद्यालय न. 1, सिंथेसिस कोचिंग इंस्टिट्यूट, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राष्ट्रीय सहायक सी.सै. स्कूल, आर.के. पब्लिक स्कूल, सोफिया हाई स्कूल, महारानी किशोरी देवी कन्या विद्यालय, राजकीय जीएनएम ट्रेनिंग सेण्टर, राजकीय नर्सिंग कॉलेज, ब्राइट करियर नर्सिंग कॉलेज, राजीव गाँधी नर्सिंग कॉलेज, डॉ. तनवीर मालावत कॉलेज ऑफ बायो साइंसेज, चलाना नर्सिंग कॉलेज, एम.एन. इंस्टिट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज, श्री जैन कन्या महाविद्यालय, सेठ तोलाराम बाफना स्कूल, सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय, सेठ रावतमल बोथरा कन्या विद्यालय, बेसिक महाविद्यालय, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, रा. बालिका उ.मा. विद्यालय सिटी, राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी, एम.एन. होमियोपैथी कॉलेज, श्री डूंगरगढ़ में सेसोमू गर्ल्स कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज, नोखा में श्री जैन आदर्श कन्या महाविद्यालय, राजकीय एएनएम ट्रेनिंग सेण्टर, लूणकरणसर में राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय व उरमूल सेतु संसथान बालिका शिविर में डॉटर्स आर प्रेशियस फेस्टीवल आयोजित हुआ।