जैसलमेर में तीन दिवसीय जग विख्यात मरु महोत्सव 2018 की धूम सोमवार, 29 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। यह मरु महोत्सव 29 से 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें सांस्कृतिक समागम की शानदार प्रस्तुतियां आयोजित होगी। मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने बताया कि मरू महोत्सव के आयोजन को अन्तिम रूप दे दिया गया है एवं सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है। मरू महोत्सव के दौरान सुरक्षा के भी कडे प्रबंध किये गये है। उन्होंनें बताया कि इस मरू महोत्सव में यहां आने वाले देषी-विदेषी सैलानी भरपूर आनंद ले उसी अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाया गया है। उप निदेशक भानुप्रताप ने बताया कि मरु महोत्सव के पहले दिवस 29 जनवरी को प्रात: 7:15 से 8:00 बजे: तक योग एवं प्राणायाम से शुरुआत होगी।
इसके बाद गडसीसर लेक से प्रात: 9:00 बजे: शोभा यात्रा से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। बहुरंगी एवं सांस्कृतिक समागम की यह शोभा यात्रा गडीसर से होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चौक, सोनार दुर्ग, मुख्य बाजार से होती हुई प्रात 10:30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा मरु महोत्सव का विधिवत रुप से आगाज किया जाएगा। इस अवसर पर किशनीदेवी मगनीराम मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओ द्वारा घूमर नृत्य पेश किया जाएगा। इसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेशी, मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके बाद मरू महोत्सव की रोचक एवं आकर्षक मिस मूमल प्रतियोगिता एवं सबसे अन्त में महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठा वाली मरु श्री प्रतियोगिता आयोजित होगी। पहले दिवस 29 जनवरी सोमवार को सांय 7:00 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जायेगें। पहले दिवस खाजुवाला के ओमप्रकाश भील द्वारा मशक वादन, राजेन्द्र परिहार जोधपुर द्वारा शहनाई वादन व संजय सेवक जैसलमेर के शंखवादन से शुरुआत होगी। इस सांस्कृतिक सांझ में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं पष्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा माता की झांकी नृत्य एवं सिद्धी धमाल पेश किया जाएगा। इस सांस्कृतिक सांझ में जैसलमेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार जैसलमेर की बिजली के नाम से सुविख्यात अन्नू सौंलकी द्वारा घूटना चकरी नृत्य व अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार तगाराम भील मूलसागर द्वारा अलगौंजावादन पेश किया जाएगा। इसके साथ ही हाकमखां कैसूम्बला द्वारा राजस्थानी गीत तथा हसनखां जैसलमेरी द्वारा राजस्थानी गीत के साथ ही विख्यात कलाकार अषोक शर्मा भरतपूर द्वारा फूलों की होली ,नीतिन दवे भावनगर द्वारा रास गरबा नृत्य व जफरखां बीकानेर द्वारा राजस्थानी गीत प्रस्तुत किये जाएगें वहीं नांदस्वरम् संस्थान जैसलमेर की श्रीमती शौभा हर्ष द्वारा मांड गायकी प्रस्तुती की जाएगी।