18janom

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकाने जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया र। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के द्वारा आज रा. उ. प्रा. विधालय दक्षिण विस्तार पवनपुरी में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष गुलाब सोनी, सचिव गिरीराज जोशी,. भगवती प्रसाद सोनी, रिषि आचार्य एवं सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी विनोद जोशी, नवाब अली, शंकर लाल सोनी आदी उपिस्थत हुये।