IMG_20171011_115535

ओम एक्सप्रेस न्यज.बीकानेर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की संपत्ति 300 गुना और बेटे की संपत्ति 16000 गुणा बढ़ गयी वो भी उस वक़्त जब देश मे व्यापारिक हालत बुरे दौर में है इतना ही नही उस पर कार्यवाही करने की बजाय पूरा का पूरा भाजपा का केंद्रीय मंत्रिमंडल बचाव करने उत्तर गया जिस से यह साबित होता है कि बहुत बड़ा घपला हुआ हैइस लिहाज से अमित शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए यह कथन पूर्व प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष डॉ बुलाकिदास कल्ला ने कोटगेट पर अमित शाह के पूतला दहन कार्यक्रम में व्यक्त किये7डर कल्ला ने कहा कि मोदी जी चुनाव से पहले कहते थे कि ना खाऊंगा ना खाने दु दूंगा डॉ कल्ला ने तंज कसते हुए कहा कि चोकीदार जी आपकी चौकीदारी में आपके बागलवाला व्यक्ति देश का करोड़ो रुपिया खा गया आप उस पर चुप्पी साधे हो लगता है आपकी भी इसमें भागीदारी है
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि पूरी की पूरी भाजपा भ्रस्टाचार में लिप्त है और वैसे भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष का काम ही सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अपना खजाना भरना रहा है और इतने बड़े घोटाले की बावजूद मोदी जी का जांच करना तो दूर बल्कि मंत्रियो को इसका बचाव करवाना साबित करता है कि मोदी जी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है अगर ऐसा नही है तो मोदी जी दिखाओ अपना 56 इंची सीना और शाह को अपदस्थ करते हुए जांच करो और दोषी पाए जाने पर सजा दो तभी यह माना जायेगा कि आपके लिये देश पहले दोषी बाद में यशपाल ने अमित शाह के तुरंत इस्तीफे की मांग की।

प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने अमित शाह और उनके बेटे की सम्पति में हुई बेतहासा वृद्धि को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए अमित शाह के इस्तीफे और उनकी संपत्ति की जांच की मांग उठाई। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार अमित शाह के पुतले दहन कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद साजिद सुलेमानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर कन्हैयालाल कल्ला हीरालाल हर्ष श्रीलाल व्यास उपाध्यक्ष गजेंदर सिंह सांखला महासचिव नितिन चढ़ा ललित तेजस्वी आनद जोशी यूथ कांग्रेसप्रदेश महासचिव शाबिर अहमद लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आज़म अली अरुण व्यास आईटी सेल अध्य्क्ष जयदीप सिंह वाल्मीकि एस सी एस्टी अध्य्क्ष गोवर्धन मीणा अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अबासी ओबीसी प्रदेश महासचिव शिवजी स्वामी महिला कांग्रेसप्रदेश सचिव हबीबा चौधरी जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ इंटक महिला अध्यक्ष राजदेवी व्यास शर्मिला पंचारिया मंजूदेवी गोस्वामी सुमन सोलंकी आशा देवी स्वामी मुमताज़ शेख ममता सोनी शहर कांग्रेस सचिव राहुल जादुसांगत मनोज चौधरी विकास तंवर शिव गहलोत हाजी खा एजाज पठान सरीफ समेजा रवि पुरोहित इकबाल नागरी अब्दुल रहमान लोदरा देवेन्द्र बिस्सा सुमित कोचर पूर्व पार्षद रमजान अली मेक्स नायक मगन पानेचा आनद सिंह राथुड मुनीर अहमद एनुल अहमद प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

इस अव्सर पर धनसुख आचार्य मनुङसा आचार्य पहाड़ी व्यास दाऊ सेवग मनभरी भूरसिंह जोशी हेमच्डरे पुरोहित बसंत आचार्य सत्यनारायण बोहरा अशोक सारदा गोपीराम विश्नोई सोनू बरसा असरफ खान शिवशंकर शर्मा किशन सेवग नूर मोहमद नागौरी सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे और अमित शाह और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।