ओमएक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। नागौर शरीफ में हर वर्ष की भांति सूफी हमीदूद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैयह के उर्स मुबारक मनाया जाता है। इसके लिए हर वर्ष जायरीन पूरे देश-विदेश से नागौर शरीफ आकर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं। बीकानेर में भी हर साल जायरीन इस ऊर्स मेले में अपने अरमानों को लेकर जाते हैं। अरमानों की झोली भरकर वापिस लौटते हैं। गुलाम-ए-हुसैन एकता कमेटी मोहल्ला महावतान बीकानेर से सूफी के दिवाने हर वर्ष दादा के दरबार में चादर पेश करते हैं।
इस कड़ी में जुमेरात को असर की नमाज के बाद एक चादर जुलूस नागौर शरीफ जाने के लिए आयोजित किया गया। इस चादर जुलूस को बहुजन समाज पार्टी के महानगर शहर अध्यक्ष अताउल्ला और बीकानेर पश्चिक विधानसभा प्रभारी चौधरी नारायण हरि लेघा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अताउल्ला ने जायरीनों से कहा कि सूफी रहमतुल्लाह अलैयह दर पर हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई सभी अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए अरदास लगाते हैं। सूफी हमीदूदीन नागौर तारकीन रहमतुल्लाह अलैयह सबकी दुआओं को पाक परवरदीन के दरबार में पेश करते है। जायज दुआएं पूरे करवाते हैं।
पश्चिम प्रभारी बीकानेर नारायण हरि लेघा ने कहा कि भारत देश सूफी संतों का देश है। यहां सभी मजहब को मानने वाले प्यार मोहब्बत से ऊर्स जागण, मेले में जाते हैं, त्यौंहार मनाते हैं। हिन्दू-मुस्लिम छोड़ इंसानियत के साथ लोग रहते हैं। एक-दूसरे से प्यार, मोहब्बत करते हैं। गुलाम-ए-हुसैनी एकता कमेटी के सदर मो. शब्बीर ने बताया कि रवाना होने से पूर्व देश में अमन-चैन, भाईचारे की दुआएं करवायीं। इस मौके पर मो. साजिद, मो. शब्बीर, चांद मो. अरबाज खान, युनूस महावत, मो. सलीम, हाजी शौकत अली, रईसूदीन सहित अनेक उपस्थित थे।