ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर वेटरनरी विश्वविद्यालय की 1 राज.आर.एण्ड.वी. स्क्वाड्रन एन.सी.सी. की डॉ. सुनीता चौधरी को ‘लेफ्टिनेंट’ की रैंक से नवाजा जाएगा। वे 1 राज आर.एण्ड.वी. एन.सी.सी. स्क्वाड्रन में वेटरनरी की प्रथम महिला ऑफिसर होंगी।
एन.सी.सी. के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक सिंह राठौर ने बताया कि डॉ. सुनीता चौधरी को मेरठ कैंट के आर.वी.सी. केन्द्र एवं महाविद्यालय में दो माह का सघन प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्त यह रैंक प्रदान की गई है। डॉ. चौधरी ने अदम्य साहस और योग्यता का परिचय देकर इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया है।