ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। जैन यूथ क्लब द्वारा आयोजित जैन ओल िपक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवे दिन मंगलवार को सादुलगंज पार्क स्थित रोलर स्केटिंग रिंग में स्केटिंग प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले हुए। यह प्रतियोगिता पांच ग्रुप में हुई। क्लब के अभिषेक कोचर ने बताया कि पांच ग्रुप में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं की घोषणा की गई जिन्हें गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर स मानित किया जाएगा।
कोचर ने बताया कि ग्रुप ए नोर्मल में प्रथम दिव्या बोथरा,द्वितीय उत्तम सुराणा व तृतीय कृणाल धारीवाल रहे। ए ग्रुप इनलाइन में धैर्य पुगलिया प्रथम, आलोक झाबक द्वितीय एवं लोगस छाजेड़ तृतीय रहे। गु्रप बी नोर्मल में प्रथम संभव सुराणा,द्वितीय हर्ष कोचर एवं तृतीय हिमांशु सिंगी रहे। इसी प्रकार ग्रुप बी इन लाइन में प्रथम हिमांशु कोठारी,द्वितीय गौरव नवलखा एवं तृतीय खुश मुकीम रहे, ग्रुप सी इन लाइन में प्रथम राशि डागा एवं द्वितीय काव्या झाबक रही। गं्रुप सी नोर्मल में चारु जैन प्रथम, आरती गोलछा द्वितीय और जागृति सेठिया तृतीय स्थान पर रहीे।
ग्रुप डी में प्रथम लक्ष्य सावनसुखा, द्वितीय दिव्यांसु सेठिया एवं तृतीय हर्ष तातेड़ रही। । क्लब के अभिषेक कोचर ने बताया कि 16 नव बर से गंगाशहर रोड स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल खेल मैदान में शाम 6 से 10 बजे तक शेष रही दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर व 200 मीटर रीले दौड़, स्केटिंग, कराटे, कबड्डी व ताइक्वाण्डो के अलावा रस्सा कस्सी, ऊंची कूद, सेक रेसिगं तथा साइक्लिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।