27jan2018pp1
बीकानेर। पोलियो से रक्षा के लिए पूरे जिले मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिला कर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता जिला अस्पताल (सेटेलाईट) के बूथ पर बच्चों को ओरल पोलियो वेक्सीन पिला कर अभियान का शुभारम्भ करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के करीब 3 लाख 76 हजार बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।

choice tailor

दवा पिलाने हेतु सभी वैक्सीनेटर्स को टेऊनिंग दी जा चुकी है। वैक्सीनेटर्स को अधिकाधिक बूथ कवरेज के निर्देश दिए गए हैं। जिले में 71 वैक्सीन डिपो द्वारा कोल्ड चैन मेन्टेन रखते हुए वैक्सीन आपूर्ति की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सिन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है। लक्षित बच्चों को दवाई पिलाने के लिये माइक्रोप्लानिंग में ऐसी जगहो को भी चिन्हित किया गया है जहां स्वास्थ्य सेवाओ की पहुंच बहुत कम है। उन्होने बताया कि ये दवा हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी है चाहे पहले दवा पिला रखी है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें ।

ACEnew

जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमेश गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियों महा अभियान के तहत 28 जनवरी को जिले में 1516 स्थायी बूथ, 69 ट्रांजिट टीम, 47 मोबाइल टीम्स, 290 सुपरवाइजर व 6090 वैक्सीनेटर्स की सहायता से 3,76,000 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। 372 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में अब भी पोलियो केस है। पड़ौसी देश पाकिस्तान में अब भी पोलियो वायरस मौजूद हैं इसलिए बीकानेर जिले को खासकर खाजूवाला व कोलायत क्षेत्र में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। हर स्तर पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैलियां निकाली गई। सभी क्षेत्रों में माइकिंग, पोस्टर्स, बैनर्स व होर्डिंग के माध्यम से आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारों से इस बाबत उद्घोषणा करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
अभियान की होगी सघन मोनिटरिंग पल्स पोलियो अभियान के दौरान सीएमएचओ व आरसीएचओ के साथ खंड प्रभारी अधिकारी डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. सीएस मोदी, डॉ. नवल किशोर गुप्ता व डॉ. राधेश्याम वर्मा अभियान की सघन मोनिटरिंग करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. मंजुलता शर्मा व यूनिसेफ के संभागीय समन्वयक ललित रंगा भी फील्ड में रहकर अभियान को मजबूती देंगे। अभियान के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेकर कार्य करेंगे और शत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रयास करेंगे।