बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा धरना स्थल पर स्मरण सभा आयोजित की गयी। महात्मा गांधी जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने छुआछूत को हटाने के लिए देश मे सर्वधर्म समभाव का नारा देते हुए हरिजन नाम का अखबार निकाला और लोगो को हरिजनों के साथ रहने के लिए प्रेरित किया। कल्ला ने कहा कि महात्मा गांधी जी सेवा के प्रति सदा लोगो को प्रोतसाहित करने का कार्य करते हुए अपने कार्य खुद करने का कहते महात्मा गांधी जी के विचार भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व मे मान्य हुए यही कारण है कि उनके प्रयाण दिवस को पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय अहिंशा दिवस के रूप में मानता है
डॉ कल्ला ने विषतार से गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकड जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और गांधी जी को राष्ट्रपिता क्यों कहा जाता है इसके लिए डॉ कल्ला ने कहा कि जिस व्यक्ति ने सबको सरंक्षण दिया अग्रेजो को खदेड़ा और और भारत को तिहरी गुलामी से आज़ादी दिलाई और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया यह काम एक जिमेदार व्यक्ति हि कर सकता है और गांधी जी ने ऐसा किया इसीलिये उन्हें राष्ट्रपिता कहते है
शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षय उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश के लोगो को स्वाभिमानी बनाते हुए लोगो को अपने कपड़े खुद बनाकर तन ढकने के लिए खादी की तरफ प्रेरित किया और लोगो को उसे एक विचार के रूप में सबको सौंपा यशपाल ने कहा कि गांधी जी नेतृत्व करते हुए भारत को आज़ाद करवाया और करो या मरो के नारे के साथ अंग्रेजो को भारत छोडऩे पर मजबूर किया यशपाल ने कहा कि गांधी जी का विचार था कि आपके पास अगर कलम है तो उसकी ताकत का इस्तेमाल किसी के भले के लिए ही हो अहित के लिए नही
वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी जी सबके प्रति दयावान थे और आज के दिन उन्हें याद करते हुए गौ सेवा का संकल्प ले क्योंकि महात्मा गांधी जी गाय के सबसे बड़े सेवादार थे और पर पीड़ा को दूर करना उनकी प्राथमिकता थी। प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिय उर रहमान ने कहा कि महात्मा गांधी जी की कार्यशेली सबको साथ लेकर चलने की थी उनके सिद्धन्त थे एक सबके लिए सब एक के लिए उनके जीवन से हम सबको नई दिशा मिलती है। प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन सत्य के साथ जिंदगी जीने कि राह दिखाता है उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम देश को एकता में पिरोए रख सकते है। स्मरण सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी वल्लभ कोचर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर श्रीलाल व्यास पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद उपाध्यक्ष कमला विश्नोई पूर्व पार्षद आनद सिंह सोढा रमजान कच्छावा महासचिव ललित तेजस्वी पार्षद शहाबुधिन भुट्टो सचिव पाबूराम नायक राजेश आचार्य राहुल जादुसँगत मनोज चौधरी विकास तंवर रवि पुरोहित श्यामकुमार तंवर सुमित कोचर राज भटनागर एनुल अहमद अहमद अली भाटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ शशिकला राठौड़ इंटक महिला अध्यक्ष राजू देवी व्यास आशा देवी स्वामी मुमताज़ शेख़ प्रमलता राठौड़ कच्ची बस्ती प्रदेश महासचिव डॉ पीके सरीन एसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भवरलाल हटिला एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोवर्धन मीणा शिक्षक प्रकोष्ठ मोइनुदीन कोहरी रविकांत वाल्मीकि भागिरथमेघवाल धनसुख आचार्य कमल साध प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके सिद्धातों को अपनाने की बात कही।