ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिवबाडी के अधिष्ठाता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज द्वारा शुरू की गई गीता श्लोक स्मरण परीक्षा के तहत गंगाशहर क्षेत्र की परीक्षा का आयोजन सोमवार को गंगाशहर स्थित जे आर एम रामपुरिया भवन में हुआ। प्रन्यास के सचिव विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि यह एक ऐसा आयोजन है जिसमें विद्यार्थी को गीता के श्लोक कंठस्थ कर सुनाने होते हैं। अर्थ सहित सही सुनाए गए प्रत्येक श्लोक के लिए दस रुपये नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। कक्षा चार, पांच और छह के विद्यार्थियों से श्लोक सुने जाते हैं और कक्षा सात से बारह तक श्लोक लिखने होते हैं।पिछले साल तक यह आयोजन केवल शिवबाडी मंदिर में ही होता था। इस वर्ष से यह क्षेत्र वार हो गया है।
गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर और उदयरामसर क्षेत्र की स्कूलों के लिए आज आयोजित हुई परीक्षा में 17 स्कूलों के 900 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस आयोजन के क्षेत्रीय प्रभारी गिरिराज खैरीवाल और प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि कक्षा 4 से 6 तक के कुल 370 विद्यार्थियों ने कंठस्थ श्लोक सुनाए। कक्षा 7 से 12 तक के 530 विद्यार्थियों ने श्लोक लिखे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को भामाशाह बजरंगलाल सारड़ा की तरफ से बिस्कुट के पैकेट बांटे गए। परीक्षा के समापन अवसर पर अपने संबोधन में गिरिराज खैरीवाल ने जे आर एम रामपुरिया भवन को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सूरजाराम राजपुरोहित, श्याम टेंट हाउस के ताराचंद गहलोत, भामाशाह बजरंगलाल सारड़ा और सहभागी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों व सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मानव प्रबोधन प्रन्यास के गीता परीक्षा समिति के श्रीमती शशि गुप्ता, श्री हरिश्चंद्र शर्मा, श्री हरिनारायण खत्री, श्री एम के गुप्ता और श्री घनश्याम साध के मार्गदर्शन और सहयोग से श्री राणसिंह राजपुरोहित, श्रीमती अनुराधा जैन, संतोष व्यास, इंद्र गहलोत, विनोद सिंह राजपुरोहित, विनोद कुमार गौड़, विनोद रामावत, जितेंद्र बालेचा, श्रीराम भाटी, मनोज कुमार राजपुरोहित इत्यादि ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।