ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के संरक्षण में विद्यार्थियों की मेधा-शक्ति को बढ़ाने वाली गीता श्लोक स्मरण परीक्षा रविवार 12 नवंबर को सुबह 11 से 12.30 तक श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित की जायेगी।इस अनूठी परीक्षा में हजारों विद्याथियों के भाग लेने की संभावना है। परीक्षा प्रभारी डॉ शशि गुप्ता ने बताया कि विद्याथियों की सुविधा हेतु परीक्षा के कई केन्द्र बनाये गये हैं।
इन केन्द्रों में होने वाली गीता श्लोक स्मरण परीक्षा में भाग लेने हेतु क्षेत्र प्रभारियों से संपर्क किया जा सकता है। सोमवार 13 नवंबर को बंगला नगर में, मंगलवार 14 नवंबर को लेडी एल्गिन स्कूल के सामने स्वर्णकार भवन में , शुक्रवार 17 नवंबर को मुक्ता प्रसाद नगर में, शनिवार 18 नवंबर को शहर के विद्यार्थियों हेतु एम एम स्कूल में आयोजित की जायेगी । परीक्षा सह प्रभारी श्रीमती मंजू गंगल ने बताया कि कक्षा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम के श्लोकों को कंठस्थ करके सुनाना है तथा कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम के श्लोकों को कंठस्थ करके लिखना है।अर्थ सहित प्रत्येक सही श्लोक को सुनाने या लिखने पर प्रत्येक विद्यार्थी को 10 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।
डॉ शशि गुप्ता ने बताया कि श्लोकों को सुनने के लिये देव भाषा संस्कृत के विद्वानों व विदुषियों को आमंत्रित किया गया है। प्रन्यास के सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिये गत 22 वर्षों से आयोजित गीता परीक्षाओं में जन सहयोग से अब तक 10 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं एवं लाखों गीता पुस्तकें घर-घर , ढाणी-ढाणी पहुंच चुकी हैं ।