ओम एक्सप्रेस न्यूज श्रीडूंगरगढ़। धोलियां गांव में बीएसएनएल की तरफ से 16 नवम्बर से बीएसएनएल की जीएसएम सेवा आरम्भ कर दी गयी है। यह जानकारी देते हुए बीकानेर बीएसएनएल महाप्रबन्धक आर.एन.माथुर ने बताया कि केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने फीता काटकर जीएसएम सेवा का शुभाारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक रमेश चन्द्र आर्य ने कहां कि बीकानेर जिले मे आने वाले समय मे 110 नये बीटीएस तथा 80 बीटीएस बदले जाएगे जिससे बीकानेर मे मोबाईल नेटवर्क सम्बन्धी कोई समस्या नहीं रहेगी। आर्य ने बताया कि बीकानेर मे 60 टेलिफोन एक्सचेंंज है तथा सभी में आने वाले समय मे वाई-फाई हॉट-स्पोट लगाये जाएंगे।