बाल कवि सम्मेलन के अनूठे आयोजन का बच्चों ने लिया आनन्द
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बाड़मेर । इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय सर्वोदय अहिंसा अभियान के तहत् शुक्रवार को मारवाड़ रत्न मुनिराज कमलप्रभसागर जी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं रंगकर्मी ओम जोशी के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता को लेकर स्वच्छता सबसे पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां कार्यक्रम से पूर्व मुनिराज ने बच्चों एवं युवाओं को जीवन में स्वस्थता के लिए सबसे पहले स्वच्छता की बात कही । उन्होंने कहा कि इन दिनों देश में स्वच्छता को लेकर एक अच्छा माहौल बना हुआ है जो हमारे जीवन स्तर को उच्च बनायेगा । मुख्य अतिथि रंगकर्मी ओम जोशी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता व साफ-सफाई से बीमारियों का नाश होता है और जीवन में सचची खुशहाली आती है । जोशी ने कहा कि हमें जीवन में अहिंसात्मक गतिविधियों को अपनातेहुए मानवता के कल्याण के कार्यो को करना चाहिये ।
इसी कार्यक्रम में जैन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहरानीय सेवाएं देने वाले युवाओं का तिलक-माला से अभिनन्दन व स्वागत किया गया । इस दौरान सीए महेन्द्र बोहरा, सीए कपिल बोहरा, राकेश जैन, राकेश बोथरा, दिनेश भंसाली, कैलाश बोहरा, जितेन्द्र बांठिया, कैलाश धारीवाल, मुकेश धारीवाल, चन्द्रपकाश छाजेड़ सहित कई युवाओं का अभिनन्दन हुआ ।
इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड ने बताया कि तत्पश्चात पीपली चैक से स्वचछता कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें जैन समाज के युवाओं , बच्चों एवं स्थानीय व्यपारियों ने झाडू लगाकर साफ-सफाई की और आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया । स्वच्छता सबसे पहले कार्यक्रम में पीपली चैक, साधना भवन रोड़, जैन न्याति नोहरे के पास एवं साधना भवन के पास साफ-सफाई की गई । स्वच्छता कार्यक्रम में इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के सम्माननीय कार्यकर्ता कैलाश बोहरा, सुनिल छाजेड़, जितेन्द्र बांठियां, जोगेन्द्र वड़ेरा, मुकेश धारीवाल, आदित्य बांठिया, दिनेश बोहरा, श्री चिन्तामणि समर्पित गु्रप के चमन वड़ेरा, निखिल छाजेड़, धीरज संखलेचा, जयेश श्रीश्रीमाल, दर्शन श्रीश्रीमाल, अंकुश सिंघवीं सहित कई युवा साथी एवं सैंकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।
”साफ रहो जी साफ रहो तुम, खुशियों से आबाद रहो तुम
बाल-कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, दो दर्जन से अधिक बच्चों ने लिया भाग
इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया जिले में प्रथम बार ऐतिहासिक व अनूठा बाल कवि सम्मेलन शुक्रवार को साधना भवन में आयोजित हुआ जिसमें दो दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए विभिन्न विषयों पर मौलिक एवं अमौलिक कविताएं प्रस्तुत की । दोपहर दो बजे से चार बजे तक साधना भवन में मारवाड़ रत्न मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. आदि ठाणा साधु-भगवन्तों की पावन निश्रा में आयोजित बाल-कवि सम्मेलन का आगाज मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा.ने अपनी मौलिक रचना प्रस्तुत कर किया । बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने कई रोचक, ज्ञनवर्द्धक, देशभक्ति, स्वच्छता सहित कई विषयों से जुड़ी कविताएं पेश की । बाल कवि सम्मेलन में बाल-कवियों का माला-तिलक से अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया ।
बाल-कवि सम्मेलन में रक्षिता छाजेड़, आदित्य बांठिया, रक्षिता मालू, लक्षिता लुणिया, भावेश जैन, सक्षम वड़ेरा, संचिता जैन, ममता मालू, प्रेरणा श्रीश्रीमाल सहित दो दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लेते हुए बेहतरीन कविताएं सुनाई । बच्चों ने इस दौरान भगवान हमारे दादाजी, प्यारा भारत, चींटी रानी, साफ रहो जी, आंखे, तिरंगा, बादल, डाकिया जैसी कई सुन्दर कविताएं प्रसतुत की । तकरीबन डेढ़ घण्टा चले बाल कवि सम्मेलन का संचालन बाल साहित्यकार एवं गीतकार मुकेश बोहरा अमन ने किया । कवि सम्मेलन में जितेन्द्र बांठिया, कैलाश बोहरा, गौतम बोहरा, श्री चिन्तामणि समर्पित गु्रप के चमन वड़ेरा, निखिल छाजेड़, धीरज संखलेचा, जयेश श्रीश्रीमाल, दर्शन श्रीश्रीमाल, अंकुश सिंघवीं सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।
आओ दीप जलाएं, खुशियां बांटे कार्यक्रम कल
इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के सह-संयोजक कैलाश बोहरा ने बताया कि 14 अक्टुम्बर शनिवार को सर्वोदय अहिंसा अभियान के तीसरे दिन इंडिय़ा अगेंस्ट वॉयलेंस की ओर से आओ दीप जलाएं खुशियां बांटे, कार्यक्रम के तहत् जरूरतमंद लोगों में मिठाई एवं वस्त्र बांटकर खुशियां साझा की जायेगी । इस कार्यक्रम के तहत् शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें ।