शीतला गेट, नत्थूसर गेट व व्यास पार्क में,

8jan2018-ranka-nathusar-2
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा शहर में तीन स्थानों पर हाइमास्ट लाइट शुरू करवाई गई है। जिनमें प्रथम शुभारम्भ शीतला गेट में हनुमान मंदिर के पास किया गया। वार्ड 28 के पार्षद गिरिराज जोशी ने बताया कि ‘यूआईटी चैयरमेन आपके द्वारÓ अभियान के दौरान वार्ड में लगे शिविर में क्षेत्रवासियों ने हाइमास्ट लाइट की मांग रखी थी जिस पर गौर करते हुए सोमवार सायं पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उपमहापौर अशोक आचार्य, न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया। पार्षद जोशी ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर क्षेत्र के विनोद सैन, रामचन्द्र, भैरव चौधरी, मदन आचार्य, अजमल, राधेश्याम गहलोत, मुकेश भादाणी, किशोर जोशी, भंवरलाल, राधेश्याम आचार्य, जेठाराम आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में वार्ड नं. सात नत्थूसर गेट पर विधायक डॉ. जोशी तथा न्यास अध्यक्ष रांका के सान्निध्य में हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया गया। वार्ड पार्षद नरेश जोशी ने बताया कि मुख्यमार्ग होने की वजह से यहां हाइमास्ट लाइट लगाने की सख्त आवश्यकता थी। गत दिनों यूआईटी चैयरमेन को इस बारे में अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा कि ट्रस्ट मीटिंग के दौरान इसे पास करवा दिया जाएगा। पार्षद जोशी ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर गिरिराज जोशी, जुगलकिशोर जोशी, नवल व्यास, राकेश बोड़ा, प्रेमनारायण व्यास, कुनाल जोशी, पार्षद शिवकुमार रंगा, शिवदत्त ओझा, गणेश व्यास सहित अनेक क्षेत्रवासियों ने विधायक व न्यास अध्यक्ष का आभार जताया।

lotus ghee tin
हाइमास्ट लाइट शुभारम्भ शृंखला में वार्ड नं. आठ के जसोलाई व्यास पार्क में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उपमहापौर अशोक आचार्य, वार्ड पार्षद डिम्पल व्यास, पार्षद प्रतिनिधि बली व्यास ने हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया। पार्षद व्यास ने बताया कि ‘यूआईटी चैयरमेन आपके द्वारÓ अभियान के दौरान इसी पार्क के समीप शिविर लगा था तथा न्यास अध्यक्ष को बताया गया कि इस पार्क में सुबह-शाम सैकड़ों लोग आते हैं और अंधेरे से काफी परेशानी रहती है साथ ही पार्क के सौन्दर्यकरण की मांग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए न्यास अध्यक्ष रांका ने सोमवार को हाइमास्ट का शुभारम्भ कर दिया तथा झुलों व फव्वारों के साथ पार्क के सौन्दर्यकरण का भी आश्वासन दिया। बली व्यास ने बताया कि शुभारम्भ अवसर पर कन्हैयालाल जोशी, परमानन्नद ओझा, सूरजप्रकाश राव, शेखर आचार्य, गंजिया महाराज तथा दीपक व्यास सहित अनेक जन उपस्थित रहे।