ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीएसएनएल कर्मचारी/अधिकारी संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय आहवान के तहत दो सूत्री मांग के निराकरण को लेकर बीकानेर मे भी संयुक्त मोर्चे की तरफ से जिलाधीश कायार्लय के समक्ष मानव श्रृखला बनाकर रोष व्यक्त किया। बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि यह अंादोलन राष्ट्रीय स्तर पर निम्न दो मांगो को लेकर किया जा रहा है।
तीसरे वेतन संषोधन का निपटारा 15 प्रतिशत फिटमेंट लाभ व अन्य सभी भत्ते संषोधन के साथ तुरन्त किया जावे। अलग सहायक टावर कम्पनी निमार्ण के गठन पर तुरन्त रोक लगायी जावे क्याकि इससे बीएसएनएल का अपने ही टावरो पर अधिकार समाप्त हो जाएगा तथा उसे अपने ही टावरो का किराया देना पडेगा। मानव श्रृखला मे बीएसएनएलईयू राजस्थान राज्य अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल,बीएसएनएलईयू जिला सचिव गुलाम हुसैन,जिला अध्यक्ष राजेन्द्र बिनावरा,एनएफटीई जिला सचिव उम्मेद सिंह राठौड,एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास,एआईबीएसएनएलईए के जिला सचिव एल.एन.शर्मा,सेवा केे शिवरतन नायक,बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन के अलावा बीएसएनएलईयू के स.जिला सचिव महावीर सिंह,उपाध्यक्ष कैलाश खत्री,एनएफटीई के परिमण्डल उपाध्यक्ष गिरीराज पारीक,एसएनईए के परिमण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कटारिया,एआईबीएसएनएलईए के जिला उपाध्यक्ष छोटू लाल,सेवानिवृत यूनियन के रशीद अहमद के अलावा राजेन्द्र कुमावत,बी.आर.विश्नोई, मारुफ खान,मौ.हनीफ,भाग्यवती व्यास,सीता वर्मा,ज्योति स्वामी आदि समेत काफी संख्या मे महिला कर्मचारी/अधिकारी भी उपस्थित थे। मानव श्रृखला के दौरान उपस्थितजनो ने जेसीएम सदस्य अशोक शर्मा के नेतृत्व मे कर्मचारी अधिकारी एकता जिन्दाबाद,संचार मंत्री मुर्दाबाद,बीएसएनएल प्रशासन मुर्दाबाद,बीएसएनएल का विभाजन बन्द करो आदि के नारे लगाये।
मानव श्रृंखला के पश्चात बीएसएनएल प्रधान महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर अधिकारीयों व कर्मचारीयों की एक संयुक्त सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओ ने बीएसएनएल के प्रति केन्द्र सरकार के रवैये की आलोचना कि तथा कहां कि बडे शर्म की बात हैै कि बीएसएनएल प्रशासन ने केन्द्र सरकार को लिख्ति मे दे दिया है कि वेतन पुनरीक्षण का वितीय भार बीएसएनएल सहन करने के सक्षम हेै तथा केन्द्र सरकार से कोई वितीय सहायता नही ली जाएगी उसके पश्चात भी केन्द्र सरकार वेतन पुनरीक्षण के आदेश जारी नही कर रही है। सभा मे सभी वक्ताओ ने एक स्वर मे आगामी आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि संयुक्त मोर्चे द्वारा यह आंदोलन तीन चरणो मे आयोजित किया जा रहा है जिसके पहले चरण मे दिनांक 16.10.2017 को प्रधान कार्यालय के गेट पर विशाल प्रर्दशन किया गया था।
12 व 13 दिसम्बर को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हडताल
बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि दिनांक 12 व 13 दिसम्बर को इन्ही मांगो के निराकरण की मांग को लेकर दो दिन की राष्ट्रव्यापी हडताल की जाएगी,जिसमे सभी कर्मचारी व अधिकारी यूनियने शामिल होगी। यदि इसके बाद भी मांगो का समाधान नही किया गया तो बाद मे अनिश्चितकालीन हडताल की जाएगी।