ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। नोखा के लव फन लर्न स्कूल नवनिर्मित इंडोर बैडमिंटरन कोर्ट का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने फीता काटकर किया। समारोह की अध्यक्षता प्रभु प्रेमी कन्हैयालाल पालीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नोखा थानाधिकारी मनोज शर्मा, सरोज मरोठी, गणपत विश्नोई, जयदयाल व्यास, ओम जवेरी, नारायण जोशी व भगवानाराम भादू मौजूद थे।
इस अवसर पर कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि यह विद्यालय अध्ययन के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल करता है जो कि आज के जीवन में अति आवश्यक है।
संस्था के चेयरमेन श्रीनारायण बाहेती ने बताया कि विद्यालय की ओर से इस सिंथेटिक फलोरिंग बैडमिंटर कोर्ट का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीतने वाली तीरंदाजी टीम की छात्राओं को विद्यालय की ओर से मोमेंटो भेंट किए गए। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच नोटबंदी का एक साल विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें राहुल लुणावत प्रथम, शुभम डागा द्वितीय व रिषभ सुराणा तीसरे स्थान पर रहे।