ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीकानेर संभाग मुख्यालय के पत्रकार व मीडिया जर्नलिस्ट फैडरेशन (एमजेएफ) के बीकानेर जिलाध्यक्ष राजीव जोशी को अगले माह की 28 तारीख को नेपाल में इण्डो-नेपाल समरसता अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।
इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के सचिव कार्यालय अविनाश कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत के परिपे्रक्ष्य में 150 भारतीय सांस्कृतिक विशिष्ठ मण्डल द्वारा आयोजित इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर को नेपाल के काठमाण्डू में आयोजित किया जाएगा।
खण्डेलवाल ने बताया कि एक दिवसीय इण्डो-नेपाल सांस्कृतिक समन्वयव संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिककालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान हो, भारत पुन:वैदिक कालीन जगतगुरु के आसन पर पदस्थापित हो एवं भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो-पावन के साथ स्थायी सदस्यता प्राप्त हो। जोशी को इण्डो-नेपाल समरसता अवार्ड से भारत व नेपाल की ओर से अभिनन्दन कर शिष्टाचार भेंटवार्ता में रुबरु होने का अवसर प्राप्त होगा।