ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। जैन यूथ क्लब द्वारा आयोजित जैन ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता-2017 का समापन रविवार देर रात नोखा रोड स्थित श्री जैन पब्लिक स्कूल खेल मैदान में समाज के गणमान्यजनों के हाथों पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जैन यूथ क्लब के विशाल गोलछा ने बताया कि रविवार को सभी खेल प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले शाम 5 बजे से लेकर देर रात तक चले जिनमें दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर व 200 मीटर रीले दौड़, स्केटिंग, कराटे, कबड्डी व ताइक्वाण्डो के अलावा रस्सा कस्सी, ऊंची कूद, सेक रेसिगं तथा साइक्लिंग की प्र्रतियागिताएं हुई।
कब्बडी का फाइनल मुकाबला महावीर चैम्पियन और गंगाशहर रॉयल के बीच खेला गया जिसमें महावीर चैम्पियन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मुकाबला बड़े अन्तर से जीत कर अपने नाम किया। कब्बडी के विजेताओं सहित सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विमल डागा, पदम जैन, विजय कुमार बांठिया, हरबंशलाल जैन एवं अमित डागा ने पुरस्कार प्रदान किये।
वर्ग अनुसार विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोन्ज मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित करने का महत्व अतिथियों ने बताया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों सहित जैन यूथ क्लब के संरक्षक जयचन्दलाल डागा, हंसराज डागा, सुशील बैद आदि ने भगवान महावीर के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित किया। जैन यूथ क्लब के विशाल गोलछा ने बताया कि सभी प्रतियागिताएं डे-नाइट खेली गई। इसके लिए जैन पब्लिक स्कूल के संपूर्ण खेल मैदान को करीब तीन सौ लाइटों से जगमग किया गया।