ओमएक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। विशाल श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीलाका स्वामी भरतदासाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आज करनानी मौहल्ला, ठाकुर जी के मन्दिर, नई लाईन, गंगाशहर से एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंड बाजों की धुन के साथ 108 कलश लिये कन्यायें, महिलायें, बुजुर्ग, युवा और विभिन्न स्कूलों से आये विधार्थियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया कलश यात्रा को यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, मेयर नारायण चौपडा, समाज सेवी जुगल किशोर (पुजारी बाबा) ने हरी झंण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर भा.ज.पा महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा आईटी प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, विक्रम सिंह भाटी अध्यक्ष भाजयूमो शहर सहित अनेक विश्ष्ठि जन उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डा. विजय आचार्य ने बताया की कलश यात्रा में बैंड बाजों पर हरि कीर्तिन की स्वर लहरियों के साथ शृद्धालू उत्साह के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे ।
शोभा यात्रा में आगे ही आगे विभिन्न देवताओं और नक्षत्रों के प्रतीक ध्वजों को हाथ में लिये स्वयं सेवक चल रहे थे उनके पश्चात उंटो और सजावट के साथ घोडे व रथ चल रहे थे शोभा यात्रा में रास मंडली, वेद पाठी मंत्रो के साथ विद्वानों की मंडलीयां वैद मंत्रोचार कर रहे थे, रंग बिरंगे और केसरिया परिधान पहनें सैकडों महिलाओं थी हरि कीर्तिन की धुन गा रही थी, स्कूली विधार्थियों के हाथों में ऊं की केसरिया झंण्डिया भी कतार बद्व चल रही थी शोभा यात्रा में यज्ञ यजमान बाबूलाल मोहता और उनकी पत्नी शुमन मोहता तथा भागवत यजमान राजकुमार सारडा तथा उनकी पत्नी मंजु देवी भी करनाणी मोहला ठाकुर जी के मन्दिर से गंगाशहर मुख्य बाजार भीनाशहर की गलियों में से होते हुए मुरली मनोहर मैदान तक करीब 2किमी. तक पदयात्रा की।
भव्य कलश यात्रा के लक्ष्मीनारायण महायज्ञ समिति के महामंत्री गोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष बलदेव मूँधड़ा, रामनारायण राठी, अशोक पडि़हार, प्रदीप लखोटिया, नृसिंह दास मिमाणी, द्वारका प्रसाद पच्चिसिया, शिवरतन अग्रवाल, मोहन लाल चाण्डक, गोपी किशन पेडिवाल,बजरंग सारड़ा, किरण कुमार मूँधड़ा, रामचन्द्र चारण, डॉ. रामसुख व्यास, जगदिश सारडा, ऋषि धामू, उज्जवल गौलछा, पंकज अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, अग्रवाल उपहार फाउण्डेशन आदि मौजूद थे। इसके पश्चात् सांय 5 बजे बडा राम द्वारा मंहतश्री रामदयाल जी, द्वारा द्विप पज्जवलित करके यज्ञ का शुभारंभ किया गया साथ ही आज वृन्दावन की प्रसद्धि राम श्याम लीला संस्थान द्वारा सांय 7: 30 बजे से रासलीला का मंचन किया गया।