saroj marothi-13nov-2017
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर (देहात) जिला अध्यक्ष सरोज मरोठी के नेतृत्व में बीकानेर में जिला प्रभारी शोभा सारस्वत की अध्यक्षता में सर्वस्पशी सदस्यता अभियान हेतु जिला महामंत्री रक्षा डोगरा के निवास स्थान पर रखी गई।

इस मीटिंग में महामंत्री सुशीला सुथार, उपाध्यक्ष कमलेश राजपुरोहित, जिला मंत्री मधु शर्मा, रेखा वर्मा, रतनी आसोपा, नीलम, रश्मि, दिव्या, लक्ष्मी, शान्ति आदि अनेक महिलाएं उत्साह के साथ उपस्थित रहीं। बैठक में मरोठी ने सभी को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर लक्ष्यपूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित सदस्याओं ने 3100 सदस्यों की सूची शोभा सारस्वत को सौंपी। देहात अध्यक्ष मरोठी ने बताया कि गांवों की ढाणियों, खेतों आदि में भी शिविर लगाकर वहां राष्ट्रगान से शुभारम्भ करके सदस्य बनाने का अभियान प्रारंभ किया जाता है।

You missed